Women's Premier League (WPL) ने आगामी मेगा ऑक्शन के लिए अहम नियम जारी कर दिए हैं। टीमों को ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा। रिटेंशन की आखिरी तारीख 5 नवंबर है, जबकि ऑक्शन 25 से 29 नवंबर के बीच होगा। यह जानकारी फ्रेंचाइजी को गुरुवार को दी गई। हर टीम ज्यादा से ज्यादा तीन भारतीय कैप्ड खिलाड़ी, दो विदेशी खिलाड़ी और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। अगर कोई टीम पांचों खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनमें से कम से कम एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना जरूरी है। इस नियम का मकसद टीमों में अनुभवी खिलाड़ियों और उभरती हुई प्रतिभाओं के बीच संतुलन बनाना है।
WPL में पहली बार आया ये नियम
WPL के इतिहास में पहली बार, फ्रेंचाइजी राइट-टू-मैच का इस्तेमाल कर सकेंगी। इससे वे 2025 की अपनी टीम के खिलाड़ियों को वापस खरीद सकेंगी। हर टीम के पास पांच RTM विकल्प होंगे, लेकिन यह संख्या रिटेंशन पर निर्भर करेगी। जो टीमें पांचों खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी, वे RTM का विकल्प खो देंगी। वहीं, कम खिलाड़ी रिटेन करने वाली टीमों को ज्यादा RTM मिलेंगे। एक खिलाड़ी रिटेन करने पर चार RTM, दो पर तीन RTM, तीन पर दो RTM और चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर एक RTM का मौका मिलेगा।
ऑक्शन में हर टीमों को मिलेंगे इतने रुपये
WPL ने हर टीम के लिए ऑक्शन पर्स 15 करोड़ रुपये तय किया है। खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए पांच स्लैब में तय कीमतें रखी गई हैं। पहले खिलाड़ी के लिए 3.5 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 2.5 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 1.75 करोड़ रुपये, चौथे के लिए 1 करोड़ रुपये और पांचवें खिलाड़ी के लिए 50 लाख रुपये। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या के हिसाब से ऑक्शन पर्स से कटौती की जाएगी। पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 9.25 करोड़ रुपये की कटौती होगी। फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच बातचीत से इन राशियों में बदलाव हो सकता है। अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए कम से कम रिटेंशन वैल्यू 50 लाख रुपये रखी गई है।
ऑक्शन से पहले WPL ने एक स्पष्ट समय-सीमा भी तय की है। खिलाड़ी रिटेंशन लिस्ट 5 नवंबर तक जमा करनी होगी। ऑक्शन एंट्री लिस्ट 7 नवंबर तक आएगी। खिलाड़ियों का फाइनल रजिस्ट्रेशन 18 नवंबर तक होगा और आधिकारिक ऑक्शन लिस्ट 20 नवंबर को जारी की जाएगी। अगले सीजन कई खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए खेलती हुई नजर आएंगे। वहीं इससे सीजन का रोमांच भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
WPL में पहली बार आया ये नियम
WPL के इतिहास में पहली बार, फ्रेंचाइजी राइट-टू-मैच का इस्तेमाल कर सकेंगी। इससे वे 2025 की अपनी टीम के खिलाड़ियों को वापस खरीद सकेंगी। हर टीम के पास पांच RTM विकल्प होंगे, लेकिन यह संख्या रिटेंशन पर निर्भर करेगी। जो टीमें पांचों खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी, वे RTM का विकल्प खो देंगी। वहीं, कम खिलाड़ी रिटेन करने वाली टीमों को ज्यादा RTM मिलेंगे। एक खिलाड़ी रिटेन करने पर चार RTM, दो पर तीन RTM, तीन पर दो RTM और चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर एक RTM का मौका मिलेगा।
ऑक्शन में हर टीमों को मिलेंगे इतने रुपये
WPL ने हर टीम के लिए ऑक्शन पर्स 15 करोड़ रुपये तय किया है। खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए पांच स्लैब में तय कीमतें रखी गई हैं। पहले खिलाड़ी के लिए 3.5 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 2.5 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 1.75 करोड़ रुपये, चौथे के लिए 1 करोड़ रुपये और पांचवें खिलाड़ी के लिए 50 लाख रुपये। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या के हिसाब से ऑक्शन पर्स से कटौती की जाएगी। पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 9.25 करोड़ रुपये की कटौती होगी। फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच बातचीत से इन राशियों में बदलाव हो सकता है। अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए कम से कम रिटेंशन वैल्यू 50 लाख रुपये रखी गई है।
ऑक्शन से पहले WPL ने एक स्पष्ट समय-सीमा भी तय की है। खिलाड़ी रिटेंशन लिस्ट 5 नवंबर तक जमा करनी होगी। ऑक्शन एंट्री लिस्ट 7 नवंबर तक आएगी। खिलाड़ियों का फाइनल रजिस्ट्रेशन 18 नवंबर तक होगा और आधिकारिक ऑक्शन लिस्ट 20 नवंबर को जारी की जाएगी। अगले सीजन कई खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए खेलती हुई नजर आएंगे। वहीं इससे सीजन का रोमांच भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
You may also like
IND vs WI, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल की दमदारी पारी, भारत ने पहले दिन वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ ₹10 से कम के ये 4 Penny Stocks भी आज 15% तक चढ़े, जानिए नाम और रिटर्न
नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी