एक्ट्रेस प्रिया मोहन के पति और पूर्णिमा इंद्रजीत के देवर एक्टर निहाल पिल्लई ने बचपन में अपने साथ हुए शारीरिक शोषण के बारे में खुलासा किया है। एक यूट्यूब वीडियो में निहाल ने बताया कि उसके साथ दो बार ऐसा गंदा व्यवहार किया गया था और ये चोट आज भी उनके मन को छलनी करता है। इतने साल बाद इस पर बोलने की खास वजह है और एक्टर ने वो भी बताया है।
अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने अपने एक करीबी से उनके बच्चे के साथ हुई घटना के बारे में सुनने के बाद इस बारे में बोलने का फैसला किया है। हाल ही में चाइल्ड अब्यूज़ के मामले बढ़ रहे हैं। मैं भी कुछ ऐसा ही अनुभव कर चुका हूं।'
कहा- दो घटनाएं बेहद दर्दनाक थीं
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसके बारे में कभी पब्लिकली बात करूंगा। मैंने दो-तीन बार मेरे शरीर के शोषण का सामना किया है और उनमें से दो घटनाएं बेहद दर्दनाक थीं।'
'उसने कहा कि अगर हम अंदर आएंगे तो वह हमें और स्टिकर देगा'
निहाल ने अपने बचपन के घर के पास घटी अपनी एक शुरुआती घटना का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया, 'जिस घर में मैं रहता था, उसके पास ही एक घर था जहां एक जूते की दुकान का एक कर्मचारी रहता था। तब मैं लगभग आठ-नौ साल का रहा होगा। उस दुकान के एक आदमी ने हमें बुलाया और कहा कि वह हमें फुटबॉल के स्टिकर देगा। एक दिन उसने कहा कि अगर हम अंदर आएंगे तो वह हमें और स्टिकर देगा। हम तीन बच्चे थे। उसने कहा कि अगर हम अंदर गए तो हमें बड़े स्टिकर मिलेंगे।'
'कमरे की खुशबू आज भी मेरे जेहन में है'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे ठीक से याद नहीं कि उसने हमारे प्राइवेट पार्ट्स को छुआ था या छूने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे याद है कि उसने एक और लड़के को अंदर बुलाया और उसकी शॉर्ट्स नीचे करने की कोशिश की थी। उसके बाद हममें से कोई भी वहां दोबारा नहीं गया। उस कमरे की खुशबू आज भी मेरे जेहन में है।'
कुवैत में बुरा वाकिया
निहाल ने कुवैत में बिताए अपने टीनेज के दिनों की एक परेशान करने वाली घटना भी शेयर की। एक्टर ने बताया कि वो इस खतरनाक स्थिति से बचकर निकलने में कामयाब रहे थे। निहाल ने वीडियो में यह भी बताया कि अगर किसी बच्चे के साथ ऐसा कुछ होता है तो बड़ों को किस तरह उनकी मदद करनी चाहिए। वर्कफ्रंट की बात करें तो निहाल पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'मुंबई पुलिस' में अपने किरदार के लिए सबसे अधिक पॉप्युलर रहे।
अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने अपने एक करीबी से उनके बच्चे के साथ हुई घटना के बारे में सुनने के बाद इस बारे में बोलने का फैसला किया है। हाल ही में चाइल्ड अब्यूज़ के मामले बढ़ रहे हैं। मैं भी कुछ ऐसा ही अनुभव कर चुका हूं।'
कहा- दो घटनाएं बेहद दर्दनाक थीं
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसके बारे में कभी पब्लिकली बात करूंगा। मैंने दो-तीन बार मेरे शरीर के शोषण का सामना किया है और उनमें से दो घटनाएं बेहद दर्दनाक थीं।'
'उसने कहा कि अगर हम अंदर आएंगे तो वह हमें और स्टिकर देगा'
निहाल ने अपने बचपन के घर के पास घटी अपनी एक शुरुआती घटना का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया, 'जिस घर में मैं रहता था, उसके पास ही एक घर था जहां एक जूते की दुकान का एक कर्मचारी रहता था। तब मैं लगभग आठ-नौ साल का रहा होगा। उस दुकान के एक आदमी ने हमें बुलाया और कहा कि वह हमें फुटबॉल के स्टिकर देगा। एक दिन उसने कहा कि अगर हम अंदर आएंगे तो वह हमें और स्टिकर देगा। हम तीन बच्चे थे। उसने कहा कि अगर हम अंदर गए तो हमें बड़े स्टिकर मिलेंगे।'
'कमरे की खुशबू आज भी मेरे जेहन में है'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे ठीक से याद नहीं कि उसने हमारे प्राइवेट पार्ट्स को छुआ था या छूने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे याद है कि उसने एक और लड़के को अंदर बुलाया और उसकी शॉर्ट्स नीचे करने की कोशिश की थी। उसके बाद हममें से कोई भी वहां दोबारा नहीं गया। उस कमरे की खुशबू आज भी मेरे जेहन में है।'
कुवैत में बुरा वाकिया
निहाल ने कुवैत में बिताए अपने टीनेज के दिनों की एक परेशान करने वाली घटना भी शेयर की। एक्टर ने बताया कि वो इस खतरनाक स्थिति से बचकर निकलने में कामयाब रहे थे। निहाल ने वीडियो में यह भी बताया कि अगर किसी बच्चे के साथ ऐसा कुछ होता है तो बड़ों को किस तरह उनकी मदद करनी चाहिए। वर्कफ्रंट की बात करें तो निहाल पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'मुंबई पुलिस' में अपने किरदार के लिए सबसे अधिक पॉप्युलर रहे।
You may also like
पीएम मेोदी के 24 अक्टूबर वाले दौरे की इनसाइड स्टोरी, वो 5 सीटें जिसके लिए चुनी गई समस्तीपुर की धरती
अक्टूबर में क्रिकेट मैदान पर नजर आएंगे जडेजा, खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच
पंजाब किंग्स ने साईराज बहुतुले को नया स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया
हरियाणा के जिम संचालकों को महिला आयोग का आदेश, हर जिम में रखें लेडी ट्रेनर
मध्य प्रदेश: किसानों को मिलता रहेगा बिना ब्याज तीन लाख रुपए का कर्ज, कैबिनेट का फैसला