Next Story
Newszop

आधार में बदलाव होने हैं? तो झटपट फ्री में करवा लें! डेडलाइन आ रही है, फिर मौका नहीं मिलेगा

Send Push
Free Aadhaar Update Deadline: अगर आपको अपना आधार कार्ड अपडेट कराना है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल बहुत जल्द आधार को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन आने वाली है। इसके बाद आधार अपडेट कराने के लिए पैसों का भुगतान करना होगा। बता दें कि पिछले साल यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड में दी गई जानकारी फ्री में अपडेट करने के लिए डेडलाइन जारी की थी। वहीं UIDAI आधार कार्ड धारकों को सुझाव देता है कि अपना आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ आधार बनवाने के हर 10 साल पर अपडेट करें। ऐसे में डेडलाइन से पहले अपने अपडेट्स करवाना जरूरी हो जाता है। क्या है डेडलाइनजैसा कि हमने बताया 14 जून 2025 फ्री में आधार से जुड़े अपडेट्स करवाने की डेडलाइन है। इस डेडलाइन के बाद आधार को फ्री अपडेट करना संभव नहीं होगा। और कार्ड होल्डर्स को आधार सेंटर पर जाकर ही अपनी जानकारी अपडेट करानी होगी। अब अगर आपको डेडलाइन से पहले आधार की डिटेल्स अपडेट करानी हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
  • सबसे पहले ब्राउजर खोलें और फिर ‘https://myaadhaar.uidai.gov.in/%20; पर जाएं
  • इसके बाद लॉगइन करें और फिर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें। इसके बाद कैप्चा भरकर OTP एंटर करें।
  • अब पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आप अपना मौजूद एड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ चेक कर सकते हैं कि वह अपडेटेड है या नहींं। अगर आप इसे अपडेट करना चाहते हैं, तो ‘Document Update’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस डॉक्युमेंट को चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
  • इसके बाद बदली गई जानकारी को रिव्यू करें और सबमिट कर दें।
  • सब हो जाने के बाद आपको Service Request Number (SRN) मिल जाएगा जिससे आप अपने बदलाव का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
इस अपडेट के लिए जाना ही होगा सेंटरबता दें कि अगर आपको अपनी फोटो या बायोमीट्रिक्स से जुड़ी जानकारी को अपडेट कराना है, तो इसके लिए आपको आधार सेंटर तक जाना ही होगा। इन जानकारियों को अपजेट करने के लिए कुछ खास मशीनों की जरूरत पड़ती है और उनका एक्सेस सिर्फ आधार सेंटर के कर्मचारियों के पास ही होता है।
Loving Newspoint? Download the app now