भोपाल: मध्य प्रदेश के एक ऐसे व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो चोरी करने के लिए अक्सर देश की राजधानी आता जाता रहता था। बबलू नाम का यह 32 वर्षीय व्यक्ति मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के ओझर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि बबलू गुजरात और महाराष्ट्र में भी कई अपराधों में वांछित है, जिनमें आर्म्स एक्ट का उल्लंघन भी शामिल है। बबलू और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने 16 अप्रैल की रात को सागरपुर में एक घर में घुसकर लगभग 500 ग्राम सोना, चांदी के सामान और ₹50000 नकद चुराए थे। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 और 331 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से बबलू को उसके गांव से गिरफ्तार किया और चोरी का माल बरामद किया। 'तीसरी आंख' से मिली मददपुलिस के अनुसार जांचकर्ताओं ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में तीन लोग उस रात इमारत में घुसते हुए दिखाई दिए। पुलिस के लिए सीसीटीवी तीसरी आंख का काम करते हैं। आगे की जांच में पता चला कि गिरोह ने एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था। यह मोटरसाइकिल उसी शाम मायापुरी से चोरी हुई थी। डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए निहाल विहार में अपने किराए के आवास से धौला कुआं और मायापुरी होते हुए अपराध स्थल तक एक लंबा रास्ता तय किया। दो रिश्तेदार भी हैं साथीतकनीकी निगरानी और मोबाइल ट्रैकिंग के माध्यम से बबलू को उसके पैतृक गांव बड़पुरा, ओझर में खोजा गया और गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान, उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने अपने दो साथियों के नाम भी बताए। ये दोनों उमर्ती, मध्य प्रदेश के रहने वाले उसके रिश्तेदार हैं और फिलहाल फरार हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का कई राज्यों में चोरी का इतिहास रहा है। वे गुजरात और महाराष्ट्र में भी वांछित हैं। पुलिस के सामने खोले राजपुलिस हिरासत में बबलू ने पुलिस अधिकारियों को अपने गांव में छिपाए गए चोरी के सोने की बरामदगी करवाई। पुलिस ने चोरी करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार भी बरामद किए। इनमें कैंची को लॉक-पिकिंग उपकरण के रूप में बदला गया था। बचपन में ताला तोड़ना सीखाबबलू ने कक्षा 5 के बाद स्कूल छोड़ दिया था। उसने कम उम्र में ही ताला तोड़ने की कला सीख ली थी। शुरुआत में वह छोटी-मोटी चोरियां करता था, लेकिन बाद में उसने बड़े अपराध करने शुरू कर दिए। उसे पहले भी दिल्ली के स्पेशल सेल ने 2021 में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। वह गुजरात में भी इसी कानून के तहत वांछित है।
You may also like
कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुआ विवाद, महिला पीसीएस अधिकारी व पति समेत आठ पर मुकदमा
दिल्ली -एनसीआर में कईआपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल
गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग, छह घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया
हाइट को तेजी से बढ़ाती है यह चीज, दिन में एक बार इसका सेवन जरूर करें
IPL 2025: दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा इस सीजन का कैच ऑफ द टूर्नामेंट, फैंस भी देखकर रह गए हक्के बक्के, देखें Video