नई दिल्ली: कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उन्हे सरकारी बंगले से जबरन निकाला जा रहा। उदित राज ने एक्स पर पोस्ट में घर के वीडियो शेयर करते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि मेरे घर के सामान को सड़क पर फेंका जा रहा है। उन्होंने एक और पोस्ट में कहा कि यह सब उनकी जाति के कारण हो रहा है।
उदित राज ने चौंकाने वाला दावा
उदित राज ने शुक्रवार को दिल्ली के पंडारा पार्क वाले सरकारी बंगले से अपने परिवार को जबरन निकाले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। सरकार की ओर से इस मामले पर अभी कोई जवाब नहीं आया है। यह बंगला उदित राज की पत्नी सीमा राज के नाम पर है। सीमा राज एक रिटायर्ड IRS अधिकारी हैं।
'जबरदस्ती सामान रोड पर फेंका जा रहा'
कांग्रेस नेता ने एक्स पोस्ट में कहा कि आज मेरे निवास जो उनकी पत्नी सीमा राज के नाम से अलाट है, C-1/38, पंडारा पार्क, नई दिल्ली को एक महीने का अतिरिक्त समय के लिए कोर्ट के माध्यम से समय मांगा गया है और 28 अक्टूबर को इसकी सुनवाई है। कोर्ट के नोटिस के बावजूद भाजपा के नेताओं के इशारे पर आज जबरदस्ती सामान रोड पर फेंका जा रहा है।.
उदित राज का आरोप- अधिकारी जबरदस्ती कर रहे
उदित राज ने बताया कि उन्होंने बंगले का किराया 31 मई तक भर दिया था। हम खुद अपने घर का सामान निकाल रहे हैं ताकि सुरक्षित रहे लेकिन अधिकारी जबरदस्ती कर रहे हैं। अदालत में 28 अक्टूबर की तारीख है और मंत्रालय को नोटिस किया जा चुका है फिर भी मेरे घर से सामान फेंका जा रहा है। दलित-पिछड़ों की आवाज उठाने की कीमत देना पड़ रहा है।
उदित राज ने चौंकाने वाला दावा
उदित राज ने शुक्रवार को दिल्ली के पंडारा पार्क वाले सरकारी बंगले से अपने परिवार को जबरन निकाले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। सरकार की ओर से इस मामले पर अभी कोई जवाब नहीं आया है। यह बंगला उदित राज की पत्नी सीमा राज के नाम पर है। सीमा राज एक रिटायर्ड IRS अधिकारी हैं।
हम ख़ुद अपने घर का सामान निकाल रहे हैं ताकि सुरक्षित रहे लेकिन अधिकारी जबरदस्ती कर रहे हैं । अदालत में 28 अक्टूबर की तारीख है और मंत्रालय को नोटिस किया जा चुका है फिर भी मेरे घर से सामान फेंका जा रहा है । दलित- पिछड़ों की आवाज उठाने की क़ीमत देना पड़ रहा है ।@INCIndia… pic.twitter.com/EsmmTO1d9Y
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 24, 2025
'जबरदस्ती सामान रोड पर फेंका जा रहा'
कांग्रेस नेता ने एक्स पोस्ट में कहा कि आज मेरे निवास जो उनकी पत्नी सीमा राज के नाम से अलाट है, C-1/38, पंडारा पार्क, नई दिल्ली को एक महीने का अतिरिक्त समय के लिए कोर्ट के माध्यम से समय मांगा गया है और 28 अक्टूबर को इसकी सुनवाई है। कोर्ट के नोटिस के बावजूद भाजपा के नेताओं के इशारे पर आज जबरदस्ती सामान रोड पर फेंका जा रहा है।.
मेरे घर के सामान को सड़क पर फेंका जा रहा है । pic.twitter.com/fVXk0iCiqW
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 24, 2025
उदित राज का आरोप- अधिकारी जबरदस्ती कर रहे
उदित राज ने बताया कि उन्होंने बंगले का किराया 31 मई तक भर दिया था। हम खुद अपने घर का सामान निकाल रहे हैं ताकि सुरक्षित रहे लेकिन अधिकारी जबरदस्ती कर रहे हैं। अदालत में 28 अक्टूबर की तारीख है और मंत्रालय को नोटिस किया जा चुका है फिर भी मेरे घर से सामान फेंका जा रहा है। दलित-पिछड़ों की आवाज उठाने की कीमत देना पड़ रहा है।
You may also like

इसका पत्ता बीस साल पुराना गठिया ठीक करता है- घुटनों की` चिकनाई वापिस लाता है.. साइटिका की बंद रक्त की नाड़ियों को खोल देता है. गंजो के सिर से जड़ो से नये बाल फूटने लगते है

25 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : करियर में मिलाजुला रहेगा दिन, सहकर्मियों से विवाद से बचें

AI की डिग्री लेकर बनाना है ऑस्ट्रेलिया में करियर, यहां देखें टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

एल्फिंस्टन ब्रिज की जगह शुरू हुआ डबल डेकर पुल का काम, जानिए कब कर सकेंगे शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर रूट से सफर

25 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी, विशेष लाभ होगा




