Next Story
Newszop

कपिल शर्मा बॉलीवुड पार्टी में नहीं जाते हैं... अर्चना पूरन सिंह का खुलासा- वो 10 में से 9 के साथ कंफर्टेबल नहीं!

Send Push
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कपिल बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं और बॉलीवुड पार्टीज में नहीं जाते हैं। ये भी जिक्र किया कि कैसे बीते सालों में उनका रिश्ता और मजबूत हुआ है। बता दें कि कपिल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से दर्शकों को हंसाते हैं तो अर्चना जज की कुर्सी पर नजर आती हैं। Kapil Sharma के साथ अपनी दोस्ती की शुरुआत के बारे में बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा, 'ये कॉमेडी सर्कस था, जिसमें कपिल बाकी 10 लोगों की तरह एक कंटेस्टेंट था, तब हमारा रिश्ता शुरू हुआ। कौन जानता था कि ये इतना आगे तक जाएगा? ये आपसी सम्मान पर आधारित एक रिश्ता था। मैं उनकी सीनियर थी और शो में जज थी। मेरी तरफ से, उनके लिए सम्मान बढ़ता गया, क्योंकि मैंने उनमें शानदार टैलेंट देखा, जब भी मैं उन्हें देखती हूं, इतनी प्योरिटी (शुद्ध) और पावरफुल होने के लिए उनके आगे झुक जाती हूं। मैंने कृष्णा, कपिल के साथ भी ऐसा ही रिश्ता बनाया और अब ये एक फैमिली रिश्ते में बदल गया है।' '10 में से 9 लोगों के साथ सहज नहीं हैं कपिल...'अर्चना ने ये भी बताया कि कपिल किस तरह से संकोची हैं। उन्होंने कहा, 'कपिल अब मेरे साथ बहुत कंफर्टेबल हैं... वो 10 में से 9 लोगो के साथ सहज नहीं हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत ही संकोची व्यक्ति हैं। वो चीजों को बहुत प्राइवेट रखना पसंद करते हैं और आप उन्हें बहुत ज्यादा प्रमोशन करते नहीं देखेंगे। आप उन्हें सिर्फ शो में ही देखेंगे। वो पार्टियों में नहीं जाते। जब वो मेरे घर आते हैं तो बहुत कंफर्टेबल होते हैं। अगर मैं उनके घर चली जाती हूं तो बहुत ही सहज होते हैं। अब हमारा रिश्ता बहुत सहज हो गया है। ये एक-दूसरे के साथ एक जैसे आदर पर बेस्ड है।' काफी हद तक एक जैसे हैं अर्चना और कपिल! अर्चना पूरन सिंह ने बताया, 'हम दोनों एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं। हम एक ही तरह के ह्यूमर की तारीफ करते हैं। हालांकि हमारी परवरिश बिल्कुल अलग रही है, लेकिन हम एक-दूसरे से जुड़े हैं और ह्यूमर के एक प्लेटफॉर्म पर साथ आए हैं।' अब व्लॉगर भी बन गई हैं अर्चना
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह को 'टोस्टर' में देखा जाएगा। इसके अलावा वो अब यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाने लगी हैं और अपनी फैमिली, पति परमीत सेठी, बच्चों आर्यमन और आयुष्मान सेठी के साथ फनी मोमेंट की झलक दिखाती हैं।
Loving Newspoint? Download the app now