वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान, जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को अपना वोट डाला। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में, तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रचार करने के सवाल पर बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'ये पार्टी का मामला है, वो दलों का मामला है। हमारा भी दल है, हम भी उनके खिलाफ प्रचार किए हैं।' उन्होंने विरोधियों द्वारा कड़ी टक्कर दिए जाने की बात को खारिज करते हुए कहा कि 'कोई मुश्किल नहीं है, उन्हें कड़ी चुनौती की आदत है।'
माता-पिता और बहन का मिला आशीर्वाद
इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, 'वह अपने पैर पर खड़ा हो रहा है और एक मां के तौर पर मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूं।' वहीं, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी तेज प्रताप के महुआ से चुनाव लड़ने पर कहा, 'मेरा आशीर्वाद तेज प्रताप के साथ है। क्या आप अपने भाई-बहनों को आशीर्वाद नहीं देते?'
तेजस्वी को नहीं दिया तेजप्रताप ने आशीर्वाद?इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'माता-पिता का आशीर्वाद हमारे साथ है। हम अपनी जीत पर पूरा कॉन्फिडेंस है। कॉन्फिडेंस की वजह है यहां बनवाया गया मेडिकल कॉलेज। राजद के मुकेश रौशन के खिलाफ जीत में कोई मुश्किल नहीं है।' वहीं तेजस्वी यादव को आशीर्वाद को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि 'जो अच्छा काम करेगा, हम उसको सपोर्ट करेंगे।'
'आठ दिन बाद बिहार में ही मिलेगा रोजगार'तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के लिए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार से बेरोजगारी खत्म होने वाली है। उन्होंने भरोसा जताया, 'गांवों में जो लोग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें आठ दिन बाद बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें बिहार में ही रोजगार मिल जाएगा।'
माता-पिता और बहन का मिला आशीर्वाद
इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, 'वह अपने पैर पर खड़ा हो रहा है और एक मां के तौर पर मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूं।' वहीं, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी तेज प्रताप के महुआ से चुनाव लड़ने पर कहा, 'मेरा आशीर्वाद तेज प्रताप के साथ है। क्या आप अपने भाई-बहनों को आशीर्वाद नहीं देते?'
तेजस्वी को नहीं दिया तेजप्रताप ने आशीर्वाद?इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'माता-पिता का आशीर्वाद हमारे साथ है। हम अपनी जीत पर पूरा कॉन्फिडेंस है। कॉन्फिडेंस की वजह है यहां बनवाया गया मेडिकल कॉलेज। राजद के मुकेश रौशन के खिलाफ जीत में कोई मुश्किल नहीं है।' वहीं तेजस्वी यादव को आशीर्वाद को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि 'जो अच्छा काम करेगा, हम उसको सपोर्ट करेंगे।'
#WATCH | #BiharElection2025 | वैशाली, बिहार: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने प्रथम चरण के मतदान पर कहा, "...लोकतंत्र में जनता मालिक है। माता-पिता का प्रेम और आशीर्वाद अपनी जगह है…जो अच्छा काम करेगा हम उसे सहयोग… pic.twitter.com/WbOrLiJRlm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
'आठ दिन बाद बिहार में ही मिलेगा रोजगार'तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के लिए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार से बेरोजगारी खत्म होने वाली है। उन्होंने भरोसा जताया, 'गांवों में जो लोग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें आठ दिन बाद बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें बिहार में ही रोजगार मिल जाएगा।'
You may also like

Cobra Snake: 16 फीट लंबा किंग कोबरा निगल रहा था छोटा सांप, घर के मालिक ने देखा तो लगा दी कुंडी, फिर क्या हुआ?

बिहार चुनाव : 3 करोड़ से अधिक वोटरों ने डाला वोट, बैलेट यूनिट 1.21%, कंट्रोल यूनिट 1.34% बदली गईं (लीड-1)

Bigg Boss 19 Live: अमल का अब नाम भी लेने से परहेज कर रहीं तान्या, नीलम बोलीं- मुझे छोटी कुनिका बना दिया

स्टीव मैक्वीन एक 'कूल' बादशाह, जो अपनी ही रफ्तार में खो गया

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, नोएडा के लाल ने 32 की उम्र में अमेरिका में ली अंतिम सांस




