नई दिल्ली: एक 'साहब' के चलते दिल्ली पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है। और सोशल मीडिया पर लोगों के तरह- तरह के कॉमेंट्स से फजीहत झेलनी पड़ रही है। दरअसल, ईस्ट दिल्ली जिले के DCP ने खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 'साहब' कह दिया, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। सामाजिक कार्यकर्ता, आईपीएस- दानिप्स अफसर से लेकर पुलिस स्टाफ तक इसे लेकर चटखारे ले रहा है। देश-विदेश से इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
25 लाख रुपये की रंगदारी का मामला
हुआ यूं कि लॉरेंस के नाम से धमकी देकर कल्याणपुरी के एक जूलर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। ईस्ट जिला पुलिस ने पंजाब से तीन आरोपियों को पकड़ा था। इसे लेकर DCP धानिया ने बुधवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने ऑफिस में बुलाई। एक सवाल के जवाब में उनके मुंह से निकल गया, 'मेसेज और कॉल में लॉरेंस बिश्नोई लॉरेंस विश्नोई 'साहब' का नाम लिया गया था।'
फोन करके डिलीट कराई क्लिप, लेकिन...सूत्रों ने बताया कि DCP को अपनी गलती पता चली तो उन्होंने क्लिप पोस्ट करने वालों को खुद कॉल कर इसे हटाने का अनुरोध किया। कुछ ने पोस्ट डिलिट भी कर दी लेकिन तब तक यह इतनी बड़ी संख्या में शेयर की जा चुकी थी कि डीसीपी निशाने पर आ गए। X से पोस्ट डिलीट करने वाले एक शख्स ने बताया कि डीसीपी का कहना था कि वह 2004 बैच के आईपीएस ओमवीर बिश्नोई के साथ काम कर चुके हैं, जिससे बिश्नोई सरनेम आते ही उनके मुंह से साहब निकल गया था।
25 लाख रुपये की रंगदारी का मामला
हुआ यूं कि लॉरेंस के नाम से धमकी देकर कल्याणपुरी के एक जूलर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। ईस्ट जिला पुलिस ने पंजाब से तीन आरोपियों को पकड़ा था। इसे लेकर DCP धानिया ने बुधवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने ऑफिस में बुलाई। एक सवाल के जवाब में उनके मुंह से निकल गया, 'मेसेज और कॉल में लॉरेंस बिश्नोई लॉरेंस विश्नोई 'साहब' का नाम लिया गया था।'
फोन करके डिलीट कराई क्लिप, लेकिन...सूत्रों ने बताया कि DCP को अपनी गलती पता चली तो उन्होंने क्लिप पोस्ट करने वालों को खुद कॉल कर इसे हटाने का अनुरोध किया। कुछ ने पोस्ट डिलिट भी कर दी लेकिन तब तक यह इतनी बड़ी संख्या में शेयर की जा चुकी थी कि डीसीपी निशाने पर आ गए। X से पोस्ट डिलीट करने वाले एक शख्स ने बताया कि डीसीपी का कहना था कि वह 2004 बैच के आईपीएस ओमवीर बिश्नोई के साथ काम कर चुके हैं, जिससे बिश्नोई सरनेम आते ही उनके मुंह से साहब निकल गया था।
You may also like
तो इसलिए महाभारत युद्ध के एक भी योद्धा का शव नहीं मिला आज तक`
प्रोटीन का ज्यादा सेवन हार्ट के लिए खतरनाक, जानें सुरक्षित मात्रा
चार दिन पहले बही बालिका व एक दिन पहले बही मां-बेटी का नहीं लगा सुराग, रेस्क्यू अभियान जारी, तकनीक भी हुई फेल
देश के ओजस्वी गृहमंत्री के खिलाफ बयान भारत की आत्मा पर हमला है- गुप्ता
बलिया में अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट लगाकर ऑफिस आएंगे