मनीष सिंह, नोएडा: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण आज रात सूरजपुर-कासना मार्ग पर परी चौक से पी-3 गोलचक्कर के बीच फुट ओवर ब्रिज (FOB) के कैरिज वे इंस्टॉलेशन का कार्य करेगा। यह कार्य रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक प्रस्तावित है। कार्य के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचें और सहयोग प्रदान करें।
1. पी-3 गोलचक्कर से परीचौक की ओर आने वाला यातायात पी-3 से बाये टर्न कर आईएफएस विला गोलचक्कर से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
2. परी चौक से पी 3 गोलचक्कर की ओर जाने वाला यातायात परीचौक गौलचक्कर से दाहिने टर्न कर एनआईसीटी कट से आईएफएस विला गोलचक्कर होकर अपने गण्तव्य को जा सकेगा। उक्त डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों (चिकित्सीय / फायर सर्विस) को सकुशल पास कराया जायेगा।
कृपया वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
वहीं दूसरी ओर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आज रात 3:00 बजे से यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के सेक्टर-20 सब स्टेशन, नोएडा द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी (सेक्टर-125) के सामने हाईटेंशन लाइन के तारों की खींचाई का कार्य किया जाएगा। कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से अल्प समय के लिए एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्राधिकरण द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
1. नोएडा से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात महामाया फलाईओवर के पास सेक्टर-44 कट से डबल सर्विस रोड होते हुए गण्तव्य को जा सकेगा।
2. परी चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-128 कट से उतरकर डबल सर्विस रोड होते हुए गण्तव्य को जा सकेगा। उक्त डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों (चिकित्सीय / फायर सर्विस) को सकुशल पास कराया जायेगा।
कृपया वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
1. पी-3 गोलचक्कर से परीचौक की ओर आने वाला यातायात पी-3 से बाये टर्न कर आईएफएस विला गोलचक्कर से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
2. परी चौक से पी 3 गोलचक्कर की ओर जाने वाला यातायात परीचौक गौलचक्कर से दाहिने टर्न कर एनआईसीटी कट से आईएफएस विला गोलचक्कर होकर अपने गण्तव्य को जा सकेगा। उक्त डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों (चिकित्सीय / फायर सर्विस) को सकुशल पास कराया जायेगा।
कृपया वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
वहीं दूसरी ओर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आज रात 3:00 बजे से यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के सेक्टर-20 सब स्टेशन, नोएडा द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी (सेक्टर-125) के सामने हाईटेंशन लाइन के तारों की खींचाई का कार्य किया जाएगा। कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से अल्प समय के लिए एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्राधिकरण द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
1. नोएडा से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात महामाया फलाईओवर के पास सेक्टर-44 कट से डबल सर्विस रोड होते हुए गण्तव्य को जा सकेगा।
2. परी चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-128 कट से उतरकर डबल सर्विस रोड होते हुए गण्तव्य को जा सकेगा। उक्त डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों (चिकित्सीय / फायर सर्विस) को सकुशल पास कराया जायेगा।
कृपया वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
You may also like

मथुरा आ रही धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा, कौन हैं हंसराज रघुवंशी? जिनके भजनों पर झूम उठे बाबा बागेश्वर

सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिखाई उसकी औकात, ट्रॉफी विवाद पर बोल डाली दिल की बात

फिजिक्सवाला, टेनेको, एमवी... अगले हफ्ते खुल रहे 10,000 करोड़ के IPO, जानिए GMP समेत सारी डिटेल

कई बीमारियों की जड़ है कब्ज, आंतों में पनप रहे गंदे बैक्टीरिया से ऐसे पाएं छुटकारा

India-Pakistan Cricket In Los Angeles Olympic 2028: लॉस एंजेलेस ओलंपिक में पाकिस्तान और भारत के मुकाबले पर संशय, आईसीसी का नया नियम बन सकता है बड़ी बाधा




