सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर और इरफान के भाई पर वार्ड में तैनात महिला सफाई कर्मी ने मारपीट गाली-गलौच का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की तहरीर पर जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोलंकी परिवार एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है। जबकि इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पहले से जेल में बंद हैं। कैंट थाना क्षेत्र स्थित लालकुर्ती तोपखाना निवासी रूपरानी नगर-निगम में सफाईकर्मी हैं। रूपरानी का कहना है कि मेरी बीट केडीए बाजार है। तहरीर के अनुसार बुधवार सुबह जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर के बाहर कूड़ा उठा रही थी। इस दौरान पूर्व विधायक का भाई इमरान सोलंकी उर्फ बब्लू कार से उतरा और बिना किसी बात के गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर पीटने के बाद धक्का देकर गिरा दिया। मारपीट-अभद्रता का आरोप महिला सफाईकर्मी का आरोप है कि गिरने की वजह से हाथ से खून बहने लगा। इसके बाद अभद्रता करते हुए भगा दिया। पीड़ित महिला ने मारपीट, अभद्रता और गाली-गलौच की लिखित शिकायत जाजमऊ थाने में की है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के भाई इमरान सोलंकी उर्फ बब्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज एसीपी कैंट ने बताया कि बीते 30 अप्रैल 2025 को नगर-निगम कर्मी रूपरानी ने जाजमऊ थाने पर लिखित तहरीर दी थी। इनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि डिफेंस कॉलोनी में कूड़ा उठा रही थी। इस दौरान इमरान उर्फ बब्लू सोलंकी आए और मारपीट-गाली गलौच करने लगे। इनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
इन 4 अक्षर के नाम वाले लोग होते हैं बहुत भाग्यशाली, उन पर हमेशा बनी रहती है कुबेर की कृपा. पैसों की कभी नहीं होती कमी 〥
कीारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में बेबी बंप के साथ किया डेब्यू
2025 Met Gala में Hailey Bieber की शानदार उपस्थिति
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव में अपने हितों की रक्षा कैसे करेगा ईरान?
आईपीएल 2025: कगिसो रबाडा अब चयन के लिए उपलब्ध, गुजरात टाइटंस ने की पुष्टि