लिवर फाइब्रोसिस क्या है? जब लिवर में लंबे समय से इंफ्लामेशन होती है, जो कोलेजन और एक्सट्रासेलुलर मैट्रिक्स प्रोटीन ज्यादा बनने लगते हैं। जब यह जमने लगते हैं तो लिवर सड़ने लगता है और इसे ही फाइब्रोसिस कहा जाता है। अगर ठीक ना किया जाए तो सिरोसिस और कैंसर भी बन सकता है।
लिवर डैमेज करता है सही
डेंडेलियल यानी सिंहपर्णी की जड़ को लिवर फाइब्रोसिस में असरदार पाया गया। जर्नल ऑफ बेसिक एंड अप्लाईड जूलॉजी में इसकी जड़ का अर्क चूहों के लिवर फाइब्रोसिस को ठीक करने वाला पाया गया। सिंहपर्णी से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, इंफ्लामेशन और फाइब्रोसिस के मार्क में कमी पाई गई। यह लिवर की सेल्स को बचाने और टिश्यू को रिपेयर करने में भी मदद करता है। हालांकि अभी इंसानों पर शोध होने बाकी हैं।
डायबिटीज में प्रभावी

यह पौधा डायबिटीज के मरीजों को भी फायदा कर सकता है। इसके फूल, पत्ती और जड़ में किकोरिक और क्लोरोजेनिक एसिड होते हैं। इन्हें ब्लड शुगर को कम करने वाला माना जाता है। शोध में इसकी वजह से इंसुलिन के इस्तेमाल में बढ़ोतरी पाई गई है।
कोलेस्ट्रॉल की देसी दवा

सिंहपर्णी का पूरा पौधा कोलेस्ट्रॉल घटाने वाले गुणों से भरा हुआ है। इसमें फ्लेवोनोइड और हाइड्रोक्सासिनेमिक एसिड होता है, जो नसों के अंदर कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड को कम करने में मदद करता है। इस तरह यह दिल को फायदा देता है।
पाचन होगा तेज
पारंपरिक दवाओं में सिंहपर्णी को कब्ज ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता रहा है। इसमें पाचन तेज करने की ताकत होती है, जिससे खाना पचने और मल निकासी में मदद मिलती है। इसके अंदर फाइबर की भरपूर मात्रा होती है।
स्किन डैमेज से बचाव
यह पौधा आपकी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने में भी मदद करता है। एक शोध में इसे धूप से होने वाली स्किन डैमेज से बचाने वाला देखा गया है। धूप में जलने के तुरंत बाद या पहले इसका पेस्ट लगाने से स्किन सेल्स को सुरक्षा मिलती है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
You may also like
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम`
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी`
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?
अंडा चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी`
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं`