भागलपुर: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने सरकार से इस हत्या का जल्द खुलासा करने और परिवार को मुआवजा दिलाने का वादा किया। तेजस्वी यादव ने डीजीपी से बात करने और उन्हें पत्र लिखने की बात भी कही। उन्होंने मृतक की पत्नी, पिता और अन्य परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। मृतक के परिवार ने तेजस्वी यादव को बताया कि हत्या के बाद से वे दुकान नहीं खोल रहे हैं। दुकान बंद रहने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। परिवार डरा हुआ है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की है ताकि वे दुकान फिर से खोल सकें। उन्होंने बाजार में पुलिस चौकी स्थापित करने और चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात करने की भी मांग की है ताकि लोगों को सुरक्षा मिल सके। उनका कहना है कि अपराधी खुलेआम हत्या करके चला जाता है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाती। नवगछिया में पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वीतेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि बिहार में लूट, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। नवगछिया समेत पूरे बिहार में पुलिस घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि सही जांच नहीं होने के कारण अपराधियों को फायदा मिल जाता है। सबूतों के अभाव में वे छूट जाते हैं और फिर अपराध करने लगते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा और पूर्णिया में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का भी जिक्र किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री थक चुके हैं और उनसे बिहार नहीं संभल रहा है। 'सरेआम गोली मारकर अपराधी चला गया'उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार रिटायर अफसरों से काम ले रही है। नवगछिया में इतनी बड़ी घटना हुई, लेकिन अभी तक कोई भी मंत्री या सरकार का प्रतिनिधि परिजनों से मिलने नहीं आया है। उन्होंने सरकार से व्यवसायी को तत्काल मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग की। विनय गुप्ता की पत्नी रेणु देवी ने तेजस्वी यादव से कहा कि उनकी बेटी पूछती है कि उनके पापा के कातिल कब पकड़े जाएंगे और उन्हें क्या सजा मिलेगी। क्या उन्हें फांसी की सजा मिल जाएगी? रेणु देवी ने कहा कि उनके पास अपनी बेटी के सवालों का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने तेजस्वी यादव से न्याय दिलाने की गुहार लगाई और रो पड़ीं। रेणु देवी ने यह भी कहा कि ऐसा कौन सा बाजार है जो रात 9 बजे ही बंद हो जाता है। उन्होंने कहा कि बाजार की सभी दुकानें खुली हुई थीं और सरेआम गोली मारकर अपराधी चला गया लेकिन लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। इस घटना से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशानातेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा, 'नवगछिया बाजार, भागलपुर के हडिया पट्टी में किराना व्यवसायियों श्री विनय गुप्ता की नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी। शोक संतप्त परिजनों से मिल अपनी संवेदना व्यक्त कर उनका दुख दर्द सांझा किया। संपूर्ण बिहार में वैश्य वर्ग के व्यवसायियों की निरंतर हो रही हत्याएं ध्वस्त विधि व्यवस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण है। व्यापारियों की दुकानों को लूटा जा रहा है, रंगदारी मांगी जा रही है। 20 वर्षों की NDA सरकार ने वैश्य और व्यापारी वर्ग को गारंटीड ले लिया है। हम अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों एवं जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए सरकार से बेलगाम अपराध पर लगातार सवाल करते रहेंगे, पीड़ितों के आंसू पोछते रहेंगे, दर्द बांटते रहेंगे तथा हर वर्ग-हर धर्म के सुख-दुख के भागीदार रहेंगे।'
SP से तेजस्वी की नहीं हो पाई बाततेजस्वी यादव ने रेणु देवी को आश्वासन दिया कि वे डीजीपी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने नवगछिया SP से बात करने की कोशिश की, लेकिन नेटवर्क नहीं होने के कारण बात नहीं हो पाई। तेजस्वी ने कहा कि वे SP से बात करके ये जानने की कोशिश करेंगे कि अपराधी की गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हुई है और हत्या के क्या कारण हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करवाएंगे। इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने सरकार से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।नवगछिया बाजार, भागलपुर के हडिया पट्टी में किराना व्यवसायियों श्री विनय गुप्ता की नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी। शोक संतप्त परिजनों से मिल अपनी संवेदना व्यक्त कर उनका दुख दर्द सांझा किया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 10, 2025
संपूर्ण बिहार में वैश्य वर्ग के व्यवसायियों की निरंतर हो रही हत्याएं ध्वस्त… pic.twitter.com/h9oUkoGvyL
You may also like
संघर्ष विराम तोड़ने पर विदेश सचिव ने दी कड़ी चेतावनी, स्थिति की गंभीरता को समझे पाकिस्तान
कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है किडनी की ये बीमारी. जानिए कितना करना चाहिए पानी का सेवन ˠ
विधायक रिश्वत कांड मामला: सीसीटीवी फुटेज में रिश्वत लेकर जाते नजर आए विधायक
बिना कार्यकाल पूरा हुए पंचायत समिति प्रधान की सदस्यता खत्म क्यों की-हाईकोर्ट
संदीप दीक्षित ने सीजफायर को लेकर विदेशी ताकत के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल