Next Story
Newszop

कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध माना जाएगा, होगा कड़ा एक्शन... तनाव के बीच भारत का बड़ा फैसला

Send Push
नई दिल्ली: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को और सख्त करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार के शीर्ष सूत्रों के हवाले से खबर है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध माना जाएगा और उसका जवाब उसी ताकत और तेजी से दिया जाएगा। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर पूरी दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराया है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड़ी22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान गई थी। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। भारत ने इसका जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 6-7 मई की रात दिया, जब भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। बहावलपुर, मुरीदके, कोटली और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डों पर सटीक हमले किए गए, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए। भारतीय सेना ने ड्रोन, मिसाइल और लोइटरिंग हथियारों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को दिखा दिया कि भारत अब चुप नहीं रहेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखा, जो उन महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है, जिनके पति पहलगाम हमले में शहीद हुए। पीएम मोदी ने बिहार की एक रैली में वादा किया था कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, और 'ऑपरेशन सिंदूर' ने उनके इस वादे को सच साबित कर दिया। पाकिस्तान की नापाक हरकतें'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिख रही है। उसने एलओसी पर सीजफायर तोड़ते हुए पुंछ और राजौरी में गोलीबारी शुरू की। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइल हमले किए, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया। बठिंडा में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया, जबकि लाहौर और सियालकोट में भारत ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी। पाकिस्तान का दावा है कि भारत के हमलों में आम नागरिक मारे गए, लेकिन भारत ने साफ किया कि केवल आतंकी ठिकाने निशाने पर थे।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'युद्ध की कार्रवाई' करार देते हुए जवाबी हमले की धमकी दी, लेकिन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दो टूक कहा, "अगर सीमा पार से कोई आक्रमकता हुई, तो भारतीय सेना करारा जवाब देगी।" भारत का नया रुख: आतंक को अब युद्ध माना जाएगा'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बीच भारत सरकार का यह फैसला आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को और मजबूत करता है। सरकार के सूत्रों ने कहा, "आतंकवाद अब सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ युद्ध है। इसका जवाब किसी भी जरूरी सैन्य कार्रवाई से दिया जाएगा।" यह ऐलान पाकिस्तान के लिए साफ चेतावनी है कि वह अपनी जमीन पर आतंकी नेटवर्क को खत्म करे, वरना भारत हर उस ठिकाने को मिटा देगा, जहां से भारत के खिलाफ साजिश रची जाती है। दुनिया भारत के साथ, पाकिस्तान अकेला'ऑपरेशन सिंदूर' को संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों का समर्थन मिला है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की अपील की, लेकिन भारत के रुख को जायज ठहराया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी पहलगाम हमले की निंदा की थी और आतंकियों को सजा देने की बात कही थी। वहीं, पाकिस्तान के दावों को कोई तवज्जो नहीं मिल रही, क्योंकि उसकी आतंकवाद को पनाह देने की नीति जगजाहिर है।
Loving Newspoint? Download the app now