अगली ख़बर
Newszop

Lok Adalat, 8 November 2025: नवंबर को दिल्ली में लगेगी लोक अदालत, ट्रैफिक चालान को सस्ते में निपटाने का मौका, जानें सारी डिटेल

Send Push
Lok Adalat Delhi For Traffic Challan 2025 : आप अगर दिल्ली में कार-बाइक या अन्य वाहन चलाते हैं और आपके ऊपर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान लगा है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, पेंडिंग चालान को क्लियर कराने के लिए सरकार लोगों को समय-समय पर मौके देती है और लोक अदालत का आयोजन करती है। यहां लोग अपने ट्रैफिक चालान को कम पैसे भुगतान कर क्लियर कर सकते हैं। दिल्ली में 8 नवंबर को कई जगहों पर लोक अदालत लगने वाली है और यह लोगों के लिए काफी अच्छा मौका है कि वे अपने पेंडिंग चालान को क्लियर कराकर परेशानी मुक्त होकर गाड़ी चला सकते हैं।


8 नवंबर को लोक अदालत में क्या होगा?अब जब बात लोक अदालत की हो रही है तो आपके लिए यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है कि यहां क्या कुछ होने वाला है। आपको बता दें कि इस लोक अदालत में 31 जुलाई 2025 के बाद दिल्ली की सड़कों पर कटे चालान का निपटारा होगा। हालांकि, यहां इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि लोक अदालत में हर तरह के चालान को क्लियर करने का मौका नहीं दिया जाता।



रजिस्ट्रेशन पहले कराएं, तभी मिलेगा फायदाअब एक बेहद जरूरी बात आपको पहले बता दें कि ऐसा नहीं है कि आप अपनी गाड़ी लेकर लोक अदालत जाएं और रियायती दरों पर सारे चालान माफ करा लें। दरअसल, सबसे पहले आपको नैशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके बाद आपको टोकन नंबर मिलेगा। इन सारे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद ही आपको लोक अदालत में एंट्री मिल पाएगी।

image

ये सारे ट्रैफिक चालान लोक अदालत में होते हैं माफअब बात आती है कि लोक अदालत में किस-किस तरह के ट्रैफिक चालान का निपटारा होता है, तो हम आपको एक-एक करके नीचे बता रहे हैं:

  • ओवर स्पीडिंग
  • बिना हेलमेट गाड़ी चलाना
  • रेड लाइट जंप करना
  • पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होना
  • सीट बेल्ट न लगाना
  • गलत जगह पर पार्किंग
  • गाड़ी के सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स ना होना
  • गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना
  • ड्राइविंग लाइसेंस साथ ना रखना
यहां एक जरूरी बात बता दें कि लोक अदालत में हिट एंड रन, ड्रंक एंड ड्राइव, टीनएज ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों के बार-बार उल्लंघन से जुड़े मामलों समेत कई और भी मामलों का निपटारा नहीं किया जाता।


कहां-कहां लगेगी लोक अदालतआप जानना चाह रहे होंगे कि दिल्ली में किन-किन जगहों पर 8 नवंबर को लोक अदालत लगने वाली है, तो नीचे हम आपको वेन्यू की सारी डिटेल बताने जा रहे हैं:

  • तीस हजारी कोर्ट
  • पटियाला हाउस कोर्ट
  • कड़कड़डूमा कोर्ट
  • द्वारका कोर्ट
  • साकेत कोर्ट
  • राउज एवेन्यू कोर्ट
  • रोहिणी कोर्ट
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें