JK Tyre Embedded Smart Tyres Features : जेके टायर ने भारतीय बाजार में पैसेंजर वीइकल (PV) सेगमेंट के लिए देश के पहले एंबेडेड स्मार्ट टायर्स लॉन्च किए हैं, जो ड्राइविंग को पहले से ज्यादा सुरक्षित, बेहतर और कनेक्टेड बनाने के लिए है। यह नई टेक्नॉलजी जेके टायर ने खुद डिजाइन और डेवलप की है और इसे मध्य प्रदेश के बनमोर स्थित फैक्ट्री में बनाया गया है। इन टायर्स में लगे खास सेंसर टायर के एयर प्रेशर, तापमान और हवा लीक होने जैसी जरूरी जानकारी लगातार देते रहते हैं, जिससे गाड़ी चलाने वालों को तुरंत सही जानकारी मिल जाती है।
क्या कुछ खासियतजेके टायर के नए जमाने के स्मार्ट टायर्स कंपनी के डीलरशिप पर आफ्टरमार्केट में उपलब्ध होंगे। शुरुआत में ये 14 से 17 इंच के साइज में ग्राहकों को मिलेंगे। इन टायर्स में लगे सेंसर टायर के अंदर ही फिट होते हैं। ये सेंसर टायर के एयर प्रेशर और टेंपरेचर के साथ ही हवा लीकेज जैसी जरूरी बातों पर लगातार नजर रखते हैं। जब भी टायर में कोई गड़बड़ी होती है, जैसे हवा का दबाव कम होना या तापमान बढ़ना, तो यह जानकारी तुरंत गाड़ी चलाने वाले को मिल जाती है। इससे गाड़ी चलाना ज्यादा सुरक्षित हो जाता है, क्योंकि ड्राइवर समय रहते इसे ठीक करा सकता है। सही एयर प्रेशर से गाड़ी की माइलेज भी बेहतर होती है और टायर लंबे समय तक चलते हैं।
इंडस्ट्री फर्स्ट टेक्नॉलजीआपको बता दें कि कारों के टायर के लिए यह टेक्नॉलजी इंडस्ट्री में पहली बार पेश की गई है। यह टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को क्लाउड-बेस्ड एनालिटिक्स के साथ जोड़ती है। इस टेक्नॉलजी को पहली बार 2019 में TREEL सेंसर की मदद से पेश किया गया था। यह टेक्नॉलजी आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के विजन को भी मजबूत करती है।
‘टेक्नॉलॉजी-संचालित मोबिलिटी पर जोर’जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया का कहना है कि हमारे एंबेडेड स्मार्ट टायर्स जेके टायर की इनोवेशन यात्रा में एक बहुत बड़ा कदम है। हमारी रिसर्च और डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के दम पर यह उपलब्धि टेक्नॉलॉजी-संचालित मोबिलिटी को आगे बढ़ाने के हमारे कमिटमेंट को दुनिया के सामने पेश करती है। आपको बता दें कि जेके टायर अलग-अलग वाहनों के लिए एक से बढ़कर एक टायर पेश करती है, जिनमें पंक्चर प्रूफ टायर्स भी हैं।
क्या कुछ खासियतजेके टायर के नए जमाने के स्मार्ट टायर्स कंपनी के डीलरशिप पर आफ्टरमार्केट में उपलब्ध होंगे। शुरुआत में ये 14 से 17 इंच के साइज में ग्राहकों को मिलेंगे। इन टायर्स में लगे सेंसर टायर के अंदर ही फिट होते हैं। ये सेंसर टायर के एयर प्रेशर और टेंपरेचर के साथ ही हवा लीकेज जैसी जरूरी बातों पर लगातार नजर रखते हैं। जब भी टायर में कोई गड़बड़ी होती है, जैसे हवा का दबाव कम होना या तापमान बढ़ना, तो यह जानकारी तुरंत गाड़ी चलाने वाले को मिल जाती है। इससे गाड़ी चलाना ज्यादा सुरक्षित हो जाता है, क्योंकि ड्राइवर समय रहते इसे ठीक करा सकता है। सही एयर प्रेशर से गाड़ी की माइलेज भी बेहतर होती है और टायर लंबे समय तक चलते हैं।
इंडस्ट्री फर्स्ट टेक्नॉलजीआपको बता दें कि कारों के टायर के लिए यह टेक्नॉलजी इंडस्ट्री में पहली बार पेश की गई है। यह टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को क्लाउड-बेस्ड एनालिटिक्स के साथ जोड़ती है। इस टेक्नॉलजी को पहली बार 2019 में TREEL सेंसर की मदद से पेश किया गया था। यह टेक्नॉलजी आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के विजन को भी मजबूत करती है।
‘टेक्नॉलॉजी-संचालित मोबिलिटी पर जोर’जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया का कहना है कि हमारे एंबेडेड स्मार्ट टायर्स जेके टायर की इनोवेशन यात्रा में एक बहुत बड़ा कदम है। हमारी रिसर्च और डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के दम पर यह उपलब्धि टेक्नॉलॉजी-संचालित मोबिलिटी को आगे बढ़ाने के हमारे कमिटमेंट को दुनिया के सामने पेश करती है। आपको बता दें कि जेके टायर अलग-अलग वाहनों के लिए एक से बढ़कर एक टायर पेश करती है, जिनमें पंक्चर प्रूफ टायर्स भी हैं।
You may also like

दिल्ली ब्लास्टः सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की, कहा- हम पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं

Video: 'ये हिम्मत है या बेवकूफी?' लग गया जाम तो चलते ट्रक के नीचे से शख्स ने निकाल ली गाड़ी, वीडियो वायरल

एक ही मजहब से निकलते हैं आतंकी, धमाके नहीं सुनने हैं तो.. धीरेंद्र शास्त्री ने फिर की हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

अमित शाह की अगुवाई में आज हाई-लेवल सिक्योरिटी मीटिंग, लाल किला ब्लास्ट और J&K हालात पर होगी समीक्षा

Bank FD: एफडी में निवेश कर पाएं बेस्ट ब्याज दर से रिटर्न, ये प्रमुख बैंक दे रहे हैं एफडी पर जबरदस्त रिटर्न




