Next Story
Newszop

Kia Carens Clavis शानदार डिजाइन और अडवांस फीचर्स के साथ प्रीमियम फैमिली कार सेगमेंट में मचाएगी तहलका

Send Push
Kia Carens Clavis Launched Exterior Interior Features: किआ इंडिया ने अपनी नई कैरेन्स क्लाविस भारतीय बाजार में पेश कर दी है। कारेन्स क्लाविस एमपीवी और एसयूवी दोनों की खूबियों को मिलाकर बनाई गई है। किआ बड़ी फैमिली के लिए प्रीमियम फीचर्स और मॉडर्न डिजाइन के साथ कैरेन्स क्लाविस लेकर आई है, जिसमें पुरानी कैरेन्स के मुकाबले काफी सारी खूबियां दी गई हैं, जो ग्राहकों को महंगी कार में मिलता है। आगामी 23 मई को किआ कैरेन्स क्लाविस की कीमत का खुलासा होगा। आने वाले महीनों में कंपनी क्लाविस ईवी भी इंडियन मार्केट में पेश करेगी।
बहुत कुछ खास है इस गाड़ी में.. image

नई किआ कैरेन्स क्लासिव 6 और 7 सीटों में उपलब्ध होगी। कंपनी मे इसमें कैरेन्स के मुकाबले बेहतर लुक, मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स, ज्यादा थर्ड रो स्पेस, कंफर्ट और लेटेस्ट टेक्नॉलजी के साथ पेश किया है। नई कैरेन्स क्लाविस में ADAS लेवल 2 की 20 खूबियां और 18 सेफ्टी फीचर्स हैं। साथ ही इसमें 26.62 इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल और नया 6MT गियरबॉक्स भी है। इसे किआ इंडिया की वेबसाइट और डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।


एसयूवी और एमपीवी के स्पेस को कम करने की कोशिश image

किआ इंडिया ने कैरेन्स क्लाविस को एमपीवी वाले कंफर्ट और एसयूवी वाले ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ पेश किया है और कंपनी का कहना है कि यह प्रोडक्ट एमपीवी और एसयूवी के बीच की जगह को भरने का काम करेगी। किआ इंडिया का कहना है कि इनोवेशन हमारे हर काम में दिखता है। कैरेन्स क्लाविस अडवांस्ड टेक्नॉलजी और खास डिजाइन से इंस्पायर्ड है।


Kia Carens Clavis: देखने में काफी जबरदस्त image

अब आपको किआ कैरेन्स क्लाविस के एक्सटीरियर की बात करें तो इस गाड़ी का डिजाइन बेहद खास और फ्यूचरिस्टिक है। यह किआ के ग्लोबल डिजाइन मूवमेंट से इंस्पायर्ड है और इसे ‘Opposites United’ फिलॉसफी पर बेस्ड रखा गया है। एरोडायनैमिक डिजाइन वाली कैरेन्स क्लाविस में डिजिटल टाइगर फेस, आइस क्यूब एलईडी हेडलाइट्स, स्टारमैप एलईडी कनेक्टेड टेललाइट्स और एलईडी डीआरएल्स इसे मॉडर्न लुक देते हैं। इसके अलावा 17 इंच के क्रिस्टल कट डुअल टोन अलॉय व्हील्स, मजबूत फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स सैटिन क्रोम फिनिश के साथ, साइड डोर गार्निश इंसर्ट्स, मेटल पेंट और नया आइवरी सिल्वर ग्लॉस बॉडी कलर है।


Kia Carens Clavis: प्रीमियम इंटीरियर image

किआ कैरेन्स क्लाविस इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसका इंटीरियर आधुनिक भारतीय परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह हर रो में आराम और सुविधा को बढ़ाता है। इसके थर्ड रो में भी काफी जगह है। वहीं, सेकेंड रो में स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल फंक्शन है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट वॉक-इन लीवर (बॉस मोड) भी है। इससे अंदर जाना और जगह को एडजस्ट करना आसान हो जाता है।


Kia Carens Clavis: इंजन और पावर image

किआ कैरेन्स क्लाविस 3 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल और स्मार्टस्ट्रीम 1.5 टर्बो-GDi पेट्रोल इंजन ही 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 1.5 लीटर टर्बो में अब एक नया मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प भी है, यह बेहतर कंट्रोल और ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।


Kia Carens Clavis: धांसू फीचर्स image

कैरेन्स क्लाविस में 26.62 इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो कि इन्फोटेनमेंट और ड्राइविंग डेटा के लिए एक फ्यूचरिस्टिक इंटरफेस है। क्लाविस में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सीट-माउंटेड एयर प्यूरीफायर, रूफ-माउंटेड डिफ्यूज्ड एयर वेंट्स, सेगमेंट-फर्स्ट वन-टच इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सीट्स, डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और बोस प्रीमियम 8-स्पीकर साउंड सिस्टम है। कैरेन्स क्लाविस में 18 अडवांस फीचर्स का सेफ्टी पैकेज भी है, जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट सिस्टम शामिल हैं।


Kia Carens Clavis: अडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स image

किआ कैरेन्स क्लाविस में कई अडवांस फीचर्स हैं, जो कंफर्ट, सेफ्टी और सुविधा को बढ़ाते हैं। इसमें पावर विंडो ऑटो अप/डाउन रिमोट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और सेगमेंट-फर्स्ट स्पॉट लैंप इल्यूमिनेशन भी है, जो रियर डोर्स में है। बाद बाकी इसमें कई इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी हैं। यह ADAS लेवल 2 से लैस है, जिसमें 20 ऑटोनॉमस फीचर्स हैं, जिनमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, फ्रंट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट-डायरेक्ट ऑनकमिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर इन क्लस्टर, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और कई अन्य ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। .


Kia Carens Clavis: वेरिएंट और कलर ऑप्शन image

किआ कैरेन्स क्लाविस HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX+ जैसे वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। क्लाविस आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ओलिव, इम्पीरियल ब्लू, ग्लेशियर वाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।


ग्वांगु ली ने क्लाविस को लेकर कहीं खास बातें image

किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ग्वांगु ली ने कहा कि कैरेन्स क्लाविस को पेश करना हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारी प्रगतिशील, प्रीमियम और उद्देश्यपूर्ण सोच को दिखाता है। हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझते हैं। कैरेन्स क्लाविस के साथ हम सिर्फ एक कार नहीं दे रहे हैं, बल्कि एक ऐसा अनुभव दे रहे हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाता है।


जल्द आएगी किआ कैरेन्स क्लाविस ईवी image

आपको बता दें कि किआ इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा है कि वो इस साल की दूसरी छमाही में किआ कैरेन्स क्लाविस का इलेक्ट्रिक मॉडल भी पेश करेगी और यह लोगों की उम्मीदें पूरी करेंगी। वहीं, नई कैरेन्स क्लाविस की संभावित कीमतों को लेकर उन्होंने कहा कि यह कैरेन्स से महंगी होगी, क्योंकि इसमें काफी सारे प्रीमियम फीचर्स हैं।

Loving Newspoint? Download the app now