ग्वालियर: मध्य प्रदेश के सागर जिले से भागे अलग-अलग समुदाय के एक प्रेमी जोड़े ने हड़कंप मचा दिया। उनके भागने से तनाव और उपद्रव हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को ग्वालियर से बरामद कर लिया। उन्हें सागर पुलिस को सौंप दिया गया है। शनिवार को सानौधा गांव में हिंसा हुई थी। एक युवक एक युवती को लेकर भाग गया था, जिसके कारण यह सब हुआ।शनिवार को सानौधा गांव में एक विशेष समुदाय के युवक और युवती के भागने से बवाल मच गया। उसी दिन लड़की के घर बारात आने वाली थी। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया और उपद्रव शुरू हो गया। लोगों ने गुस्से में दुकानों और घरों में आग लगा दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। फूटा ग्रामीणों का गुस्सापुलिस को जानकारी मिली थी कि युवक-युवती ग्वालियर में हैं। गुस्साई भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। ग्रामीणों का कहना था कि युवक, युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने दिखाई तत्परताग्वालियर पुलिस को सूचना मिली कि सानौधा गांव से भागे हुए युवक-युवती ग्वालियर आने वाले हैं। इस सूचना पर ग्वालियर पुलिस तुरंत हरकत में आई। पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इसकी सूचना सागर पुलिस को भी दी गई। जांच में जुटा प्रशासनरात करीब 12 बजे सागर पुलिस की टीम युवक-युवती को लेकर सागर के लिए रवाना हो गई। थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि युवक-युवती ग्वालियर के एक होटल में रुकने वाले हैं। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हॉस्पिटल के पास होटल के रास्ते से अपनी निगरानी में ले लिया। इस घटना ने गांव में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा दिया था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
You may also like
झूठे रेप-छेड़छाड़ केस में 13 लड़को को फंसाया, अब कोर्ट बोला- तृषा खान को उतनी सजा मिले जितनी लड़कों को मिलती..
मुंबई के वडाला में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कई घायल
छत्तीसगढ़ : बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 20 अफसरों को मिली नई तैनाती
आज आपको लंबी यात्रा और देशाटन से लाभ होगा किसी लंबित कार्य पूर्ण होने से संतुष्टि मिलेगी…
कैथल के रोडवेज कर्मचारी 21 व 22 को करेंगें भूख हडताल : अमित कुंडू