टीचर – पप्पू, पढ़ाई क्यों नहीं करते?
पप्पू – सर, मोबाइल में सिलेबस डाउनलोड नहीं हो रहा! 😜
*****************************************
दोस्त – आजकल क्या चल रहा है?
दूसरा – पेट! बाकी सब बंद है 😅
*****************************************
पति – मैं ऑफिस जा रहा हूँ!
पत्नी – जल्दी आना, बात करनी है!
पति – अब मैं रात की शिफ्ट कर लूंगा 😆
*****************************************
डॉक्टर – ये तुम्हारे दांत कैसे टूटे?
मरीज – मच्छर मारते वक्त गलती से बीवी का आईना लग गया 😂
*****************************************
पप्पू – भगवान ने इंसान को दो कान क्यों दिए?
टीचर – ताकि दोनों तरफ से सुन सके!
पप्पू – नहीं सर, एक से सुने और दूसरे से निकाल दे! 😅
You may also like
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी` कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और` बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन` में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत