Next Story
Newszop

झारखंड: चांडिल में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे, रेल संचालन पूरी तरह ठप

Send Push

झारखंड के सरायकेला-खरसावां में चांडिल रेलवे स्टेशन (आद्रा मंडल) के करीब सुबह चार बजे एक भीषण रेल दुर्घटना हुई, जिसमें टाटा–पुरुलिया दिशानिर्देश पर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरकर दूसरी विपरीत दिशा में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दर्जनों बोगियां पटरी से उतर गईं और रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।

हादसा पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच पीले क्रेन नंबर 375/22 के पास हुआ। इस भीषण टक्कर के बाद 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे पूरी रेल ट्रैक व्यवस्था प्रभावित हो गई है। फिलहाल जनहानि की कोई खबर नहीं है।

रेल परिचालन पर असर
  • चांडिल–टाटानगर एवं चांडिल–बोकारो रूट पर सभी ट्रेन सेवाएं रद्द, डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट की गईं।

  • प्रमुख प्रभावित ट्रेनें जैसे कि रांची–हावड़ा–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, जालियानवाला बाग एक्सप्रेस, टाटा–बक्सर सुपरफास्ट आदि रद्द या रूट बदली गईं। कुछ को आसनसोल या खड़गपुर से संचालित किया जा रहा है।

राहत कार्य जारी
  • रेलवे बचाव दल, अधिकारियों और वरिष्ठ रेलकर्मी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और 24 घंटे में ट्रैक बहाल करने का अनुमान लगाया गया है।

  • प्रारंभिक जांच में संकेत संकेत तंत्र में तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि जांच फिलहाल जारी है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई।

स्थानीय लोगों ने क्या बताया

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह तेज आवाज से जागकर घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां ट्रेनें आपस में टकराती दिखाई दीं। एक व्यक्ति ने कहा, “यहां कोई यात्री ट्रेन होती तो भीषण हादसा हो सकता था"

Loving Newspoint? Download the app now