Next Story
Newszop

भारत के लोग जैसा चाहते थे, सेना ने वैसा ही किया : गुलाम अली खताना

Send Push

नई दिल्ली, 12 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमले कर उन्हें ध्वस्त कर दिया. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए भयंकर संघर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम अली खताना ने उनके संबोधन की तारीफ की है.

गुलाम अली खताना ने सोमवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “पहलगाम में जो घटना हुई थी उसके बाद जैसा देश चाहता था, एयरफोर्स, आर्मी और नेवी ने वैसा ही किया. पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया और खुंखार आतंकवादियों को मारा. इसमें कई बड़े आतंकवादियों के नाम भी शामिल थे.”

भाजपा नेता ने कहा, “खून और पानी साथ नहीं चल सकते. गोली का जवाब गोला से देंगे. अभी ऑपरेशन सिंदूर सस्पेंड हुआ है. लेकिन जैसा कि पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से की गई किसी भी आतंकी कार्रवाई को हम युद्ध की तरह से लेंगे.”

गुलाम अली खताना ने कहा, “पाकिस्तान के साथ हमारा पीओजेके (पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर) का ही मसला है, यह सभी जानते हैं. हमने अपना मकसद पूरा किया है और हमें अपनी सेनाओं की प्रशंसा करनी चाहिए.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की रात आठ बजे देश को पहलगाम की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष पर संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को हुई क्षति का जिक्र किया. साथ ही कहा कि पाकिस्तान से अब कोई भी बातचीत होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही होगी. नरेंद्र मोदी ने संघर्ष के दौरान भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ की.

पीएम ने अपने भाषण में कहा, “अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपनी शर्तों पर पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई करेंगे. भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा और आतंकी ठिकानों पर प्रहार करेगा और हम आतंक सरपरस्त सरकार और आतंकियों को अलग-अलग नहीं देखेंगे.”

पंकज/पीएसके/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now