जैसलमेर, 2 सितंबर . बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और जाट समाज के दिग्गज नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन के बाद Tuesday को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहुंचे और कर्नल सोनाराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सचिन पायलट के साथ बायतु विधायक हरीश चौधरी भी मौजूद रहे. दोनों नेता सड़क मार्ग से जैसलमेर होते हुए मोहनगढ़ पहुंचे. पायलट ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और ढांढस बंधाया.
मोहनगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी. इस मौके पर सांसद उमेदा राम बेनीवाल, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेद सिंह तंवर भी मौजूद रहे. सभा के दौरान ‘कर्नल सोनाराम अमर रहे’ के नारे गूंजे.
बता दें कि 20 अगस्त को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से कर्नल सोनाराम का निधन हो गया था. सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और राजस्थान में जाट समुदाय के प्रमुख नेता के रूप में उभरे.
1996, 1998 और 1999 में कांग्रेस के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद चुने गए. 2014 में भाजपा के टिकट पर भी Lok Sabha पहुंचे. इसके अलावा, वे बायतु विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे.
इससे पहले, Haryana के पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने Sunday को अपने राजस्थान दौरे के दौरान स्वर्गीय कर्नल सोनाराम चौधरी के मोहनगढ़ (जैसलमेर) स्थित निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आज राजस्थान दौरे पर : पूर्व सांसद और मेरे अभिन्न मित्र रहे स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी जी के निधन पर उनके मोहनगढ़ (जैसलमेर) स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया.”
–
पीएसके
You may also like
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया