लाहौर, 22 सितंबर . साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम Monday को Pakistan के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में महज 115 रन पर सिमट गई. इस दौरान टीम सिर्फ 25.5 ओवरों का ही सामना कर सकी.
साउथ अफ्रीकी को इतने कम स्कोर पर समेटने में अहम योगदान नश्रा संधू का रहा, जिन्होंने 9 ओवरों में 6 शिकार किए.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम को यह निर्णय भारी पड़ा.
साउथ अफ्रीकी टीम की सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और कराबो मेसो ने 6.4 ओवरों में 38 रन जुटाए.
वोल्वार्ड्ट 23 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि कराबो मेसो ने 20 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए.
शुरुआती विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी खेमा बिखरता नजर आया. टीम 73 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. तमाम कोशिशों के बावजूद साउथ अफ्रीका 115 रन से आगे नहीं बढ़ सका.
सलामी जोड़ी के अलावा, इस टीम के लिए नादिन डी क्लर्क और मसाबाता क्लास ने 13-13 रन बनाए. सुने लुस और ऐनी बॉश ने 10-10 रन टीम के खाते में जोड़े. इनके अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं.
Pakistan की तरफ से नश्रा संधू ने 9 ओवरों में 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि सैयदा अरूब शाह ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा, उमाइमा सोहेल और डायना बेग को 1-1 विकेट हाथ लगा.
Pakistan और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है. साउथ अफ्रीका ने सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता. अगले मुकाबले में मेहमान टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 25 रन से जीत हासिल की.
साउथ अफ्रीकी टीम इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. अब Pakistan के पास सीरीज का अंतिम मैच जीतकर सम्मान बचाने का मौका है.
–
आरएसजी
You may also like
कुंभ राशि वाले सावधान! नवरात्रि के दूसरे दिन आएगा बड़ा ट्विस्ट, जानें क्या होगा आपके साथ
मीन राशि वाले तैयार हो जाएं! 23 सितंबर को मिलेगा दो बड़ा वरदान, प्रेम और करियर में होगा चमत्कार
घर की तिजोरी में कैश रखने` को लेकर भी तय हुई लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट` हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
'पीएम मोदी ही जानते हैं कि जनता को कैसे लाभ पहुंचाना है,' जीएसटी स्लैब में बदलाव पर बोले सीएम भजनलाल