Mumbai , 17 अगस्त . महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है. इस घोषणा के बाद राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है और कई बड़े नेताओं ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी है.
महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा, “राज्यपाल राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई. एक सांसद और विभिन्न राज्यों में राज्यपाल रहते हुए उन्होंने विधायी और संवैधानिक मामलों में गहरा अनुभव हासिल किया है. उनका चयन सभी महाराष्ट्रवासियों के लिए गर्व की बात है.”
उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं और शिवसेना की ओर से समर्थन की घोषणा की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने एक अनुभवी, बुद्धिमान, ईमानदार और राष्ट्रभक्त व्यक्तित्व को सम्मानित किया है. सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है.”
शिंदे ने कहा, “राधाकृष्णन को सांसद के रूप में संसदीय कार्यों का गहरा अनुभव और राज्यपाल के रूप में प्रशासनिक ज्ञान है. मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि वह चुनाव में विजयी होंगे और उपराष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अहम योगदान देगा.”
उपChief Minister अजित पवार ने भी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा, “एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. उनका सामाजिक, शैक्षणिक और लोकहित के क्षेत्र में किया गया कार्य सराहनीय है.”
अजित पवार ने कहा, “उनका अनुभव, संवेदनशील दृष्टिकोण और समावेशी सोच निश्चित ही देश के विकास और संसदीय परंपराओं को सशक्त करने में सहायक होगा. मैं उन्हें इस उच्च संवैधानिक पद के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट: 18 अगस्त 2025 को इन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा!
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखनेˈ वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त 2025 , सुख के रंगो से खिला होगा यह सप्ताह
Tech Gadgets 2025 : भविष्य की झलक! 2025 के टॉप 10 टेक गैजेट्स जिनकी सब कर रहे हैं तारीफ
पाकिस्तान के जिगरी दोस्तों संग भारत ने कर दिया बड़ा 'खेल' ...DRDO वैज्ञानिक ने किया ये महत्वपूर्ण खुलासा