नई दिल्ली, 18 मई . जीएसटी के आठ साल पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के साथ मिलकर रविवार को ‘संडे ऑन साइकिल’ नाम से एक राष्ट्रव्यापी साइक्लोथॉन का आयोजन किया.
सीबीआईसी के सदस्य (जीएसटी) शशांक प्रिया ने भारतीय कराधान प्रणाली पर जीएसटी के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डाला.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किस प्रकार जीएसटी ने लगभग 30 विभिन्न अप्रत्यक्ष करों को एक सिंगल पारदर्शी टैक्स स्ट्रक्चरल में एकीकृत किया है, जिससे व्यवसायों और नागरिकों दोनों के लिए कर प्रशासन और अनुपालन सरल हो गए हैं.
प्रिया ने प्रतिभागियों को जीएसटी कंपोजिशन स्कीम और क्वार्टरली रिटर्न मंथली पेमेंट (क्यूआरएमपी) योजना जैसी पहलों के माध्यम से छोटे करदाताओं को दिए गए महत्वपूर्ण लाभों से भी अवगत कराया, जो अनुपालन बोझ को कम करते हैं और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देते हैं.
वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में किया गया, जिसमें देश भर के 100 से अधिक सीजीएसटी आयुक्तालय भी भाग ले रहे हैं.
सीजीएसटी के मुंबई और पुणे जोन ने सुनील शेट्टी, मिलिंद सोमन और जॉन अब्राहम जैसी बॉलीवुड हस्तियों को भी शामिल किया.
नई दिल्ली में कार्यक्रम स्थल पर, प्रतिभागियों से जुड़ने और जीएसटी के बारे में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए एक डेडिकेटेड हेल्प डेस्क ‘नो अबाउट जीएसटी’ यानि ‘जीएसटी के बारे में जानें’ बनाई गई थी.
पहुंच को आसान बनाने और बढ़ाने के लिए, जीएसटी के प्रमुख विषयों पर सूचनात्मक ब्रोशर बांटे गए. इसके अलावा, क्यूआर कोड से लैस डिजिटल कियोस्क को आयोजन स्थल पर रखा गया, जिससे प्रतिभागी सीधे अपने मोबाइल पर जीएसटी रिसोर्स मटेरियल स्कैन और डाउनलोड कर सकें.
जीएसटी सुधारों और करदाता-केंद्रित पहलों, विशेष रूप से एमएसएमई, जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया आदि के लिए समर्थन को उजागर करने वाले होर्डिंग और बैनर लगाए गए.
इन प्रयासों ने एक बड़ा और आकर्षक वातावरण बनाया, जो सार्वजनिक जुड़ाव और शिक्षा के माध्यम से जीएसटी को लोगों के करीब लाने के सीबीआईसी के दृष्टिकोण के अनुरूप था.
यह पहल सीबीआईसी की इनोवेटिव और समावेशी आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से करदाताओं और आम जनता के साथ जुड़ने की प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य लक्ष्यों और जीएसटी सुधार की यात्रा दोनों का जश्न मनाता है, क्योंकि भारत इस ऐतिहासिक कर व्यवस्था के तहत आठ सफल वर्ष मना रहा है.
–
एसकेटी/
You may also like
सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भेजना प्रधानमंत्री का सराहनीय काम : अरविंद बेल्लाड
नेहाल और शशांक के आतिशी अर्धशतकों से पंजाब किंग्स ने बनाये 219/5
जीएसटी के 8 साल : सीबीआईसी ने मनाया 'संडे ऑन साइकिल'
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, ये गज़ब कारनामा करके Virat Kohli और Rohit Sharma की खास लिस्ट में हुए शामिल
चार साल का बच्चा हर महीने कमाता है डेढ़ लाख रुपये, जानें कैसे