Mumbai , 5 नवंबर . मशहूर Actor अनुपम खेर अक्सर social media पोस्ट के जरिए अपने विचार प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं. Wednesday को उन्होंने कहा कि वे अपने एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रीपेयर्स की 20 साल की सफलता के बाद एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं.
Actor ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते हैं, “नमस्कार दोस्तों, जब भी मुझे आपसे कोई भी बात शेयर करनी होती है तो मैं एक वीडियो बनाकर आपके साथ शेयर कर देता हूं. आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रीपेयर्स’ को 20 साल पूरे हो गए हैं. इन सालों में हमने कई बेहतरीन एक्टर्स दिए हैं. कुछ तो अच्छी जगहों पर काम कर रहे हैं तो कुछ अभी रेस में हैं. हमने कोशिश की है कि यहां आने वाले हर छात्र का जितना हो सके, साथ दें.”
Actor ने बताया कि जापान न्यूज एजेंसी ने एक्टर प्रीपेयर्स को टॉप-5 एक्टिंग स्कूल में गिना. उन्होंने कहा, “अब हम एक साल से कोशिश कर रहे हैं कि बच्चों को स्कॉलरशिप दें. अब हमने नई चीज शुरू की है, जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. अब हम नई शुरुआत के रूप में इनहाउस प्रोडक्शन शुरू कर रहे हैं, जिसमें हम छात्रों के लिए शॉर्ट फिल्में बनाएंगे, जिसमें स्कूल के बच्चे ही शामिल होंगे. ये फिल्में बड़े फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी. इससे छात्रों को पहचान मिलेगी और मौके भी. हमारा मकसद यही है कि 20 साल पहले जिस उद्देश्य से स्कूल खोला था, वो आगे भी जारी रहे.”
Actor ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “20 साल से एक्टर प्रीपेयर्स उन लोगों के सपने देखने वालों का घर रहा है, जिन्होंने परफॉर्म करना का साहस दिखाया.”
Actor ने आगे बताते हुए लिखा कि सच्ची सीख क्लासरूम में खत्म नहीं होती, बल्कि वह तो सेट और स्टेज पर शुरू होती है. किसी चीज पर प्रशिक्षण और अवसरों के बीच सेतु बनाने के अपने मिशन में एक्टर प्रिपेयर्स अब हमारे प्रशिक्षित Actorओं के साथ पेशेवर शॉर्ट फिल्में, यूट्यूब सीरीज और मंच नाटकों का निर्माण करेगा.
उन्होंने आगे लिखा, “सारे प्रोडक्शन को दुनियाभर में प्रसारित किया जाएगा, जिससे हमारे कलाकारों को परफॉर्म करने, नजर आने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
सबसे खास बात ये है कि पहली शॉर्ट फिल्म ‘रीहा’ इस Saturday को स्कूल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘एक्टर प्रीपेयर्स’ पर रिलीज हो रही है.
अनुपम ने फैंस से कहा, “सब्सक्राइब करें, रिमाइंडर सेट करें और इस मुहिम का हिस्सा बनें. हर महत्वाकांक्षी Actor के लिए आपकी यात्रा यहीं से शुरू होती है.”
–
एनएस/वीसी
You may also like

IND vs AUS 4th T20I Highlights: अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद से बिखेरी चमक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में रौंदा

पहले बहन को भगा ले गया, अब भाई की कर दी हत्या... मुरादाबाद में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दुनिया केˈ इस शहर में मिलती है 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए﹒

एनडीए प्रत्याशी विनय बिहारी कलाकारों के प्रेरणास्रोत, देशभक्ति हमारी पहचान – निरहुआ

भाजपा कार्यशाला में बनी 2027 की चुनावी रणनीति, कांग्रेस को बताया जनविरोधी पार्टी




