पटना, 20 अप्रैल . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन के भीतर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. महागठबंधन की दूसरी अहम बैठक 24 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली है, जिसमें सभी प्रमुख घटक दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को बिहार दौरे पर हैं. आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने इसे आगामी चुनाव के मद्देनजर रणनीति का हिस्सा करार दिया.
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने पार्टी के कार्यक्रमों के तहत बिहार में होंगे और इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन या इंडिया गठबंधन की कोई साझा बैठक या कार्यक्रम होता है, तो सभी पार्टियां एक साथ मौजूद रहती हैं. लेकिन हर पार्टी के अपने स्वतंत्र कार्यक्रम भी होते हैं और ये स्वाभाविक राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा है.
तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी दल अपने-अपने स्तर पर मजबूती से काम कर रहे हैं ताकि सीट बंटवारे के बाद एक-दूसरे की मदद की जा सके.
आरजेडी प्रवक्ता ने मिथुन चक्रवर्ती के हालिया बयान की आलोचना भी की. भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन ने बंगाल हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस को कठघरे में खड़ा किया था. उन्होंने बंगाल में दादागिरी और पुलिस को कुर्सी लगाकर तमाशा देखने वाला बताया था.
तिवारी ने कहा, ” मिथुन दा एक लोकप्रिय फिल्मी कलाकार हैं और उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए. तिवारी ने कहा कि ऐसी भाषा और बयानबाजी जो नफरत फैलाती हो, वह किसी कलाकार को शोभा नहीं देती.”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में शामिल होकर मिथुन चक्रवर्ती अपना कद छोटा कर रहे हैं और उन्हें राजनीति में संयमित भाषा का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के इशारे पर दिया गया कोई भी बयान महागठबंधन की एकता को कमजोर नहीं कर सकता. आरजेडी ने साफ किया कि गठबंधन एकजुट है और आने वाले चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देगा.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अब संभव है सोरायसिस का आयुर्वेदिक उपचार : आचार्य बालकृष्ण
माकपा ने मुर्शिदाबाद दंगों की न्यायिक जांच की मांग की
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की
अधीनस्थ विधान संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य सिक्किम पहुंचे, 26 अप्रैल तक रहेंगे दौरे पर
RCB ने पंजाब को चखाया हार का स्वाद, शानदार प्रदर्शन कर पिछली हार का लिया बदला