Next Story
Newszop

बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर में तीन चीनी सुनहरे बंदरों का स्वागत

Send Push

बीजिंग, 15 मई . चीन के छिनलिंग पर्वत से तीन सुनहरे बंदर सछ्वान एयरलाइंस के कार्गो विमान से बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स पहुंचे. निरीक्षण व संगरोध पूरा करने के बाद, इन तीनों सुनहरे बंदरों को बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर ले जाया गया, जहां से उन्होंने यूरोप में अपना नया जीवन शुरू किया. यह वन्यजीव संरक्षण पर बेल्जियम-चीन सहयोग में एक नया और महत्वपूर्ण कदम है.

पैराडाइज चिड़ियाघर के गेट पर इन तीन सुनहरे बंदरों के आगमन ने बड़ी संख्या में स्थानीय पर्यटकों को आकर्षित किया.

इन तीन सुनहरे बंदरों में एक नर और दो मादा हैं. बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर ने उनके लिए एक नया बंदर घर और बंदर पर्वत विशेष रूप से बनाया है. ये तीनों सुनहरे बंदर संगरोध और अनुकूलन अवधि पूरी करने के बाद अपना आधिकारिक पदार्पण करेंगे.

बताया जाता है कि बेल्जियम के वालोनिया क्षेत्र में स्थित पैराडाइज चिड़ियाघर बेल्जियम और चीन के बीच वन्यजीव सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. वर्ष 2014 में यह चिड़ियाघर बेल्जियम में पांडा की मौजूदगी वाला एकमात्र चिड़ियाघर बना, अब जिसने चीन के छिनलिंग पर्वत से सुनहरे बंदरों का स्वागत किया है. इससे दोनों देशों के बीच पारिस्थितिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को आगे बढ़ावा मिलेगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

Loving Newspoint? Download the app now