Mumbai , 29 अक्टूबर . मशहूर Actress दिव्या दत्ता ने Actress तब्बू की तारीफ की. उन्होंने Wednesday को तब्बू की वीडियो पोस्ट कर Actress के साथ फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ के यादगार लम्हों को ताजा किया.
दिव्या ने तब्बू के साथ साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ में काम किया था, जहां उनकी तब्बू के साथ खासी बॉन्डिंग हो गई थी.
Actress ने पुराने दिनों को याद करते हुए तब्बू के साथ एक मोंटाज वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमने साथ में बहुत पहले एक फिल्म में काम किया था, जिसका नाम ‘जिंदगी खूबसूरत है’ था. उसके बाद से जो हमारे बीच प्यार है, वो आज भी बरकरार है. अंदर से बाहर तक खूबसूरत. सुपर टैलेंटेड. तब्बू.”
दिव्या ने वीडियो के साथ सॉन्ग ‘चांद बालियां’ ऐड किया. इस गाने के बोल, संगीत और गायिकी आदित्य ए. ने की है. यह गाना रिलीज के बाद social media पर काफी ट्रेंड हुआ था.
फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. मनोज पुंज द्वारा निर्देशित फिल्म में गुरदास मान, तब्बू, दिव्या दत्ता और सोनू सूद मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्माण मंजीत मान ने किया था.
यह फिल्म एक पिता की कहानी है, जो मानसिक रूप से पीड़ित बेटी की खुशी के लिए एक गायक का अपहरण करता है.
दिलचस्प बात यह है कि ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ नाम की एक प्रसिद्ध इतालवी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म भी है, जो एक यहूदी व्यक्ति की कहानी पर आधारित है, जिसमें एक पिता अपने बेटे को नाजी एकाग्रता शिविर से बचाने के लिए कल्पना का उपयोग करता है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
 - मुल्तानी मिट्टी से पाएं बालों में नई जान, स्कैल्प की सफाई के साथ डैंड्रफ भी होगा दूर
 - रातˈ में पड़ोसन के बुलाने पर घर में घुसा युवक, पति ने देखते ही कर डाला यह काम﹒
 - Women's ODI World Cup: भारत ने महिला वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए जीत की हासिल, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला
 - Ashok Gehlot ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा- पाकिस्तान के दो टुकड़े करने तथा किसी भी विदेशी ताकत के सामने…
 - दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद भी तेजी से क्यों बढ़ा स्मॉग, जानें




