सिडनी, 28 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से बाहर आ गए हैं. अब उनकी हालत स्थिर है. उम्मीद की जा रही है कि अय्यर अगले हफ्ते तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.
सूत्रों ने को बताया है कि टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर के संपर्क में है. फिलहाल उनकी रिकवरी पर लगातार नजर रख रखी जा रही है.
श्रेयस अय्यर 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे. हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी ने हवाई शॉट खेला. अय्यर ने गेंद लपकने के लिए विपरीत दिशा में दौड़ लगानी शुरू की. आखिरकार, अय्यर गेंद कैच करने में कामयाब रहे, लेकिन इस दौरान जमीन पर गिर पड़े.
अय्यर की बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट आई, जिसके बाद वह दर्द से तड़पते दिखे. इसके बाद अय्यर मैदान से बाहर लौटे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
शुरुआत में इसे पसलियों की चोट माना जा रहा था, लेकिन यह अनुमान से कहीं ज्यादा गंभीर निकली, जिसके कारण अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. अब उनमें सुधार के अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, परिवार जल्द ही उनका हालचाल जानने ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकता है.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अय्यर के चोटिल होने की पुष्टि करते हुए कहा था, “स्कैन से पता चला है कि उनकी प्लीहा में चोट लगी है. उनका इलाज जारी है. अय्यर की हालत स्थिर है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और India के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे, ताकि उनकी दैनिक प्रगति का आकलन किया जा सके.”
श्रेयस अय्यर ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 11 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद एडिलेड में 61 रन बनाए. हालांकि, सिडनी में खेले गए तीसरे मुकाबले में अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.
–
आरएसजी
You may also like

IRCTC Vacancy 2025: रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 30000 मंथली सैलरी के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

इ तो गजबे हो गया ! टीपू पैलेस की दीवार पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम देख चौंक गए लोग, अफसर भी आए सकते में

ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में बुमराह के नाम दर्ज हो सकता हैं ये रिकॉर्ड

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन का घोषणापत्र आज होगा जारी, उपमुख्यमंत्री के लिए नए चेहरे पर हो सकती है मुहर

Microsoft CEO सत्य नडेला को लग गई AI की लत! हर दिन इस्तेमाल करते हैं ये 3 फीचर




