New Delhi, 23 अगस्त . गत विजेता जानिक सिनर एक बार फिर से यूएस ओपन 2025 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने के लिए तैयार हैं. लगातार दो साल यूएस ओपन जीतना आसान नहीं होता. लेकिन, इस कठिन उपलब्धि को हासिल करने के लिए सिनर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
बीमारी की वजह से सिनसिनाटी ओपन के फाइनल के बीच से हटने वाले सिनर यूएस ओपन के लिए न्यूयॉर्क पहुंचकर खुश हैं.
एटीपी के मुताबिक सिनर ने कहा, “मैं यहां वापस आकर बहुत खुश हूं. यह एक शानदार टूर्नामेंट है. सीजन का यह आखिरी ग्रैंड स्लैम है, इसलिए हमारा उत्साह ज्यादा है. शारीरिक रूप से मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं लगभग पूरी तरह से ठीक हो गया हूं. टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व में फिटनेस के उच्चतम स्तर पर पहुंचना चाहता हूं.”
सिनर से पूछा गया कि हाल के वर्षों में यूएस ओपन में खिताब बचाना इतना मुश्किल क्यों रहा है?
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यहां रात में या दिन में खेलने से बहुत कुछ बदल जाता है. इस ग्रैंड स्लैम में कई छोटी-छोटी बातें भी फर्क डालती हैं. यह बेहद मुश्किल टूर्नामेंट है, जीतना कभी भी आसान नहीं है.”
रोजर फेडरर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने लगातार पांच साल (2004 से 2008) तक यूएस ओपन का खिताब जीता.
टेनिस में मौजूदा समय में जानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज के बीच कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिलती है. पिछले सात ग्रैंड स्लैम इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने जीते हैं. ऐसे में यूएस ओपन के पुरुष वर्ग का फाइनल भी इन्हीं दोनों के बीच होने की प्रबल संभावना है.
अल्काराज के साथ अपने रिश्ते पर सिनर ने कहा, “प्रतिद्वंद्विता होना बहुत अच्छी बात है, यह खेल के लिए अच्छा है. यह व्यक्तिगत दृष्टिकोण के लिए भी अच्छा है, क्योंकि कभी-कभी जब आप अभ्यास में थक जाते हैं, तो आप कुछ चीजों की नकल करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वे असली मैच में भी हो सकती हैं. इस समय मैं और कार्लोस बड़ी ट्रॉफियां साझा कर रहे हैं, लेकिन चीजे बदल भी सकती हैं. आप कभी नहीं जानते. मैदान पर बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं और फाइनल तक पहुंचना बहुत मुश्किल है. मैं हमेशा कहता हूं कि हमें सुधार करना होगा, क्योंकि खिलाड़ी अब हमें समझते हैं कि हम कैसे हैं.”
–
पीएके/एएस
You may also like
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साईंस सिटी का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश
खत्म हो गई है आपके घुटनों की ग्रीस? बाबा रामदेव ने बताया कैसे फिर से दौड़ने लगेंगे आप
24 August 2025 rashifal: रविवार को इन जातकों की आय में होगा इजाफा, इन्हें मिलेगा प्रमोशन
कबाड़ी की दुकान में करंट लगने से मजदूर की मौत
मुरादाबाद के मंडलायुक्त को उप्र सरकार ने मूल सिक्किम कैडर के लिए किया रिलीव