पेरिस, 11 नवंबर . गाजा सीजफायर समझौते को लेकर फ्रांसीसी President इमैनुएल मैक्रों और फिलिस्तीनी अथॉरिटी के President महमूद अब्बास के बीच एलिसी पैलेस (फ्रांसीसी President का आधिकारिक निवास) में मुलाकात होगी.
एलिसी पैलेस के मुताबिक, फ्रांस के President इमैनुएल मैक्रों Tuesday को पेरिस में फिलिस्तीनी अथॉरिटी के President महमूद अब्बास से गाजा सीजफायर समझौते के “पूरी तरह से लागू होने” पर चर्चा करेंगे.
यह बैठक हमास और इजरायल के बीच एक महीने पहले हुए शांति समझौते के बाद हो रही है. यह शांति समझौता हमास के 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमले के दो साल बाद हुआ था.
89 साल के अब्बास लंबे समय से फिलिस्तीनी अथॉरिटी के प्रमुख हैं, जो वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों पर सीमित नियंत्रण रखता है और इस डील के तहत गाजा में शासन संभालने पर विचार कर रहा है.
फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने कहा कि दोनों नेता ” शांति योजना के अगले कदमों जैसे सुरक्षा, शासन और पुनर्निर्माण के क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे.”
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से 10 अक्टूबर को गाजा में सीज फायर का ऐलान किया गया.
ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि युद्धविराम की निगरानी के लिए एक इंटरनेशनल स्टेबिलाइजेशन फोर्स (अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल ) “बहुत जल्द” गाजा में होगी.
यह मुलाकात सितंबर में मैक्रों के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में एक फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के फैसले के बाद भी हो रही है – इस कदम को फिलिस्तीनी अथॉरिटी ने “ऐतिहासिक और साहसी” बताया था.
अब्बास के साथ बातचीत के दौरान, मैक्रों से गाजा के लिए मानवीय सहायता पहुंच बनाए रखने और फिलिस्तीनी अथॉरिटी के अंदर बदलावों पर चर्चा करने की उम्मीद है.
एलिसी पैलेस ने कहा कि गवर्निंग बॉडी में सुधार एक “लोकतांत्रिक और संप्रभु फिलिस्तीनी राज्य के लिए जरूरी है, जो इजरायल के साथ शांति से और सुरक्षित रहे.”
–
केआर/
You may also like

Bihar Voting: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में वोटिंग में टॉप पर प्राणपुर, सबसे कम मतदान भागलपुर में

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोर्ट के पास खौफनाक आत्मघाती हमला, 12 की मौत, 21 घायल!

Peoples Insight Bihar Exit Poll Result 2025: पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए की लॉटरी, जानें कितनी साटें मिलने का है अनुमान

एग्ज़िट पोल में बिहार में किसकी बन रही है सरकार?

फर्जी किंग का करियर बर्बाद होने की ओर... वनडे में खेली टेस्ट से भी धीमी पारी, बाबर आजम का बुरा हाल




