Next Story
Newszop

जयपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा: कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर अनिल भारद्वाज की चलती ट्रेन से गिरने से मौत

Send Push

जयपुर, 09 सितम्बर (Indias News). उदयपुर के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर और कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. अनिल भारद्वाज (55) की सोमवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि डॉ. भारद्वाज खजुराहो एक्सप्रेस से उदयपुर से जयपुर पहुंचे थे. सुबह करीब 5:30 बजे ट्रेन के रवाना होने पर वे जल्दी में सामान लेकर उतर रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म से नीचे आ गिरे. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जीआरपी टीम ने उनके पास मिले दस्तावेज और मोबाइल के जरिए पहचान कर परिजनों को सूचना दी. एएसआई जगदीश मीणा ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

डॉ. भारद्वाज के पर्स से 60 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण और एक आईफोन मिला, जिसे पुलिस ने सुरक्षित परिजनों को लौटा दिया. इस घटना से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है.

Loving Newspoint? Download the app now