Lucknow, 14 अक्टूबर . ठाकुरगंज क्षेत्र में शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी पर देर रात हुए हमले के बाद हड़कंप मच गया है.
इस मामले में ठाकुरगंज Police ने First Information Report दर्ज कर ली है. शिकायतकर्ता सय्यद सारिम मेहंदी ने थाने में नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. नामजद आरोपियों में पंकज, मुजम्मिल, शाजान, रचित टंडन, सिराज और काशान शामिल हैं. First Information Report भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 126(2), 324(2), 352, 351(3) और 131 के तहत दर्ज की गई है.
सय्यद सारिम मेहंदी ने बताया कि वह वक्फ करबला अब्बास बाग, रज्जाबगंज, हरदोई रोड, ठाकुरगंज, Lucknow के अर्जी का केयरटेकर है और मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी इस वक्फ की देखरेख में कार्यरत हैं. कल शाम 6 बजे मौलाना के साथ वह वक्फ संपत्ति का निरीक्षण करने गए थे, क्योंकि वहां अवैध कब्जा और निर्माण की शिकायतें थीं. निरीक्षण के दौरान वक्फ करबला अब्बास बाग के रास्ते पर आरोपियों ने उनकी गाड़ी रोक ली और हमला कर दिया.
मेहंदी के अनुसार, आरोपियों ने मौलाना और उनके साथी वकील का रास्ता रोककर गाली-गलौज की, गाड़ी तोड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने दावा किया कि भीड़ ने जानलेवा हमला किया, लेकिन मौके पर मौजूद Policeकर्मियों ने हस्तक्षेप कर मौलाना, मेहंदी, और वकील की जान बचाई. अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.
Police ने इस मामले में First Information Report दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और Police से सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है. मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी के समर्थक भी इस हमले को धार्मिक भावनाओं से जोड़कर विरोध जता रहे हैं. Police ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जांच पूरी की जाएगी.
–
एसएचके/एएस
You may also like
हर्षित राणा के मामले में गौतम गंभीर को मिला बीसीसीआई का सपोर्ट, कृष्णमाचारी श्रीकांत को जमकर सुनाया था
Thunder Films को मुख्यमंत्री फडणवीस से मिली सराहना, जानें क्यों है खास!
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रोहित और विराट के भविष्य पर कहा 'मैं फिलहाल…'
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
अनूपपुर: जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, दो पटवारियों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना