Patna, 28 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी Political दलों ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. आरोप-प्रत्यारोप
के क्रम में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीते 20 वर्षों से बिहार के हर वर्ग के साथ विश्वासघात हुआ है.
पवन खेड़ा ने कहा कि आज उस विश्वासघात को खत्म करने और उसका समाधान निकालने का रास्ता दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हर जगह विवाद पैदा करने की कोशिश की जाती है, वह उनकी संकीर्णता और उनके विचारों के दिवालियापन को दर्शाता है. उनके पास देने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आपने देखा है कि महागठबंधन ने पहले Chief Minister पद के उम्मीदवार की घोषणा की और फिर घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि बिहार को लेकर कौन गंभीर है और कौन नहीं.
इससे पहले पवन खेड़ा ने दावा किया कि 20 साल में एनडीए ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है. इस बिहार चुनाव में महागठबंधन का घोषणा पत्र जनता के साथ हुए धोखे को सुधारने का रास्ता होगा.
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनावी अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं. इसके बाद सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कई कार्यक्रम तय हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहे जाने पर उपजे विवाद पर खेड़ा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर से कोई मुकाबला नहीं है, वह देश के महान नेता हैं. हम उनसे कोई तुलना नहीं कर रहे. यह विवाद पैदा करने की कोशिश भाजपा करती है. भाजपा के पास दूसरा मुद्दा नहीं है.
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हर जगह विवाद करना भाजपा के वैचारिक दिवालियापन को दिखाता है. उनके पास कुछ ठोस नहीं है, सिर्फ संकीर्णता है.
राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एसआईआर को लेकर खेड़ा ने कहा कि बिहार में जो एसआईआर हुआ, उसके लिए बार-बार Supreme court को हस्तक्षेप करना पड़ा, क्योंकि चुनाव आयोग की नियत पर शक था. आयोग ने डोर-टू-डोर कैंपेन नहीं किया, नए वोटर नहीं जोड़े, जबकि 65 लाख वोट काटे. उन्होंने कहा कि 2003 में जारी एसआईआर के दिशा-निर्देश सार्वजनिक करने और उन पर अमल करना चाहिए.
–
एमएस/वीसी
You may also like

गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ता पकड़ रहे हैं झाडू, हजारों कार्यकर्ता AAP में हुए शामिल, स्थानीय चुनावों से पहले बदलाव के बड़े संकेत

विजन कम, पर विजन नहीं.... वारंगल की सड़कों से IIT मद्रास की लैब तक, जानिए संघर्ष, जज्बे और सफलता की कहानी

फेसबुक पर अनजान युवक से दोस्ती करना पड़ा भारी, राजस्थान बुलाकर युवती को 3 लाख रुपये में बेचा, जबरन करवाई शादी

दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी संगठन से मिली धमकी, कॉन्सर्ट बायकॉट करने की हुई मांग, अमिताभ के पैर छूने पर विवाद

Rajasthan: कक्षा 9 से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित, 20 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा




