मुंबई, 20 अप्रैल . अभिनेता इमरान हाशमी स्टारर अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का श्रीनगर, कश्मीर में रेड कार्पेट पर प्रीमियर हुआ. तेजस प्रभा विजय की फिल्म 38 सालों में यह सम्मान पाने वाली पहली फिल्म बन गई है. समाचार एजेंसी के साथ निर्देशक ने बात की और बताया कि यह एक चक्र के पूरा होने जैसा है.
तेजस ने खुलासा किया कि फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग एक चक्र पूरा होने जैसा लगा, क्योंकि इस प्रोजेक्ट की शूटिंग कश्मीर में हुई थी.
घाटी में अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, “जब हमने श्रीनगर में ‘ग्राउंड जीरो’ का प्रीमियर करने के बारे में सोचा तो लगा कि यह एक चक्र पूरा हो गया है, क्योंकि कहानी कश्मीर की है. हमने कश्मीर में शूटिंग शुरू की और अब जब फिल्म पूरी हो गई है, तो पहली बार हम इसे जनता को दिखा रहे हैं, तो यह भी कश्मीर में हो रहा है. इसलिए, यह फिल्म के लिए एक चक्र पूरा होने जैसा है. यह एक अवास्तविक क्षण जैसा था.”
उन्होंने आगे बताया, “हम फिल्म को बीएसएफ अधिकारियों, जवानों और उनके आस-पास के लोगों को दिखा रहे थे. फिल्म का विषय उनके जीवन से प्रेरित है, इसलिए पहली बार जनता के देखने के लिए पूरी चीज बहुत अच्छी रही. पूरा अनुभव शानदार रहा.”
कश्मीर से जुड़े खास किस्से के साथ साझा करते हुए, तेजस ने खुलासा किया कि प्रशंसकों और स्थानीय लोगों के बीच इमरान और पूरी एक्सेल टीम के लिए दीवानगी अविश्वसनीय थी.
निर्देशक ने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि प्रीमियर के समय इतनी भीड़ हमसे मिलने आएगी. यह देखकर बहुत खुशी हुई कि श्रीनगर और पूरे कश्मीर के लोग अपने अभिनेताओं, खासकर इमरान से इतना प्यार करते हैं कि वे इतनी बड़ी संख्या में यहां आए. फिल्म और श्रीनगर में इसके दिखाए जाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. मुझे उम्मीद है कि 25 अप्रैल को श्रीनगर में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. हम सभी 25 अप्रैल को प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हैं.”
‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया, रोहित-सूर्या की धमाकेदार बल्लेबाजी
दमोह में खाली पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी, थर्ड लाइन और दमोह-सागर अप ट्रैक हुआ बाधित
इंदौर नगर निगम के डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को रौंदा, हालत गंभीर
पत्नी ने कहा- नीला ड्रम याद है ना… 'मेरठ जैसी हत्या करवा दूंगी', लोको पायलट को पत्नी की खौफनाक धमकी!..
रीवाः बाइक को टक्कर मारकर तेज रफ्तार बस पलटी, दो लोगों की मौत, पांच घायल