jaipur, 9 अक्टूबर . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरपर्सन पवन खेड़ा Thursday को jaipur पहुंचे. उन्होंने स्वर्गीय सांसद अश्क अली टाक के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बिहार विधानसभा चुनाव और Haryana के दलित आईपीएस अधिकारी की मौत जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी.
पवन खेड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. हमारा गठबंधन सुव्यवस्थित और मजबूत है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है. हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं.
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उस वादे का भी समर्थन किया, जिसमें Government बनने पर बिहार के हर घर में Governmentी नौकरी देने की बात कही गई है. खेड़ा ने कहा, “राजद ने पहले भी Governmentी नौकरियां दी हैं, यह कोई खोखला वादा नहीं, बल्कि एक संकल्प है, जिसे पूरा किया जाएगा.”
Haryana के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले पर पवन खेड़ा ने केंद्र Government और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दलित समुदाय से आने वाले इस अधिकारी ने अपने आठ-नौ पन्नों के सुसाइड नोट में भेदभाव का जिक्र किया था.
खेड़ा ने आरोप लगाया, “पिछले 10-11 वर्षों में भाजपा Government ने देश में हर जगह विवाद पैदा करने की कोशिश की है. जहां बातचीत से समाधान निकल सकता है, वहां विवाद पैदा किए गए. यह स्थिति उसी का नतीजा है.”
पवन खेड़ा ने केंद्र Government की नीतियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने समाज में विभाजन को बढ़ावा दिया है, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं.
उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक समरसता और समानता के लिए प्रतिबद्ध है और वह हर उस मुद्दे को उठाएगी, जो समाज के कमजोर वर्गों के हितों से जुड़ा है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
क्लासरूम से बोर्डरूम तक... दिल्ली सरकार शुरू कर रही है 'स्टार्टअप यूथ फेस्टिवल', स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका
RBI का रियल-टाइम चेक सिस्टम बना सिरदर्द, तकनीकी गड़बड़ियों से ग्राहकों को झेलनी पड़ रही देरी; बढ़ा चेक क्लियरिंग का समय
Teeth Care Tips- नीम की दातून ना केवल दांतों को स्वस्थ रखती हैं, बल्कि इन बीमारियों से भी करती हैं रक्षा
थायरॉइड की समस्या से कैसे मिलेगी निजात, आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से समझ लें
कफ सिरप से बच्चों की मौत : आईएमए ने किया बाल रोग विशेषज्ञ की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुटता का आग्रह