Next Story
Newszop

पति हिमालय ने भाग्यश्री के नाम की रचाई मेंहदी, खिल उठा अभिनेत्री का चेहरा

Send Push

मुंबई, 3 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी पहली फिल्म से ही हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था. वह बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों पर भारी पड़ी थीं. इन दिनों वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में मगन हैं. पति और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ जाती हैं. भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पति हिमालय दासानी ने एक्ट्रेस के नाम की मेंहदी अपने हाथों में लगवाई हुई है.

भाग्यश्री ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को देख साफ प्रतीत होता है कि यह किसी शादी का है, जिसका हिस्सा दोनों बने हैं. एक्ट्रेस अपने पति हिमालय के हाथ पर लगी मेंहदी को कैमरे की ओर दिखा रही हैं. यह रोमांटिक पल उन्हें कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा आप उनके चेहरे पर आई मुस्कुराहट से लगा सकते हैं. खुशी के चलते उनका चेहरा खिल उठा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, ‘मेंहदी लगाके रखना! शादियों में डेट नाइट्स.’

एक्ट्रेस ने वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे’ का गाना ‘मेंहदी लगाके रखना’ जोड़ा.

भाग्यश्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 में अमोल पालेकर के टीवी सीरियल ‘कच्ची धूप’ से की थी. इसके बाद उन्होंने 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान को कास्ट किया गया था. इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गईं. हिंदी फिल्मों के अलावा, उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘अम्मावरा गंडा’, ‘सौतन की सौतन’, ‘राना’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया.

उन्होंने अपने पति के साथ कई फिल्में की, जिसमें ‘कैद में हैं बुलबुल’, ‘त्यागी’ और ‘पायल’ शामिल हैं, लेकिन तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं.

वह फिल्म ‘संतोषी मां’, अक्षय कुमार की ‘हमको दीवाना कर गए’, अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की ‘2 स्टेट्स’, कंगना रनौत की ‘थलाइवी’, प्रभास की ‘राधे श्याम’, सुनील शेट्टी की ‘रेड अलर्ट- द वॉर विदइन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

साल 2014 में भाग्यश्री टीवी सीरियल ‘लौट आओ तृषा’ में नजर आईं.

भाग्यश्री और हिमालय दासानी ने साल 1990 में शादी की थी, उनके दो बच्चे, बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका हैं.

उन्हें हाल ही में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में देखा गया.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now