हुबली, 21 सितंबर .. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि देश तभी फिट रहेगा जब हम सभी फिटनेस पर ध्यान देंगे और खुद को फिट रखेंगे.
मीडिया से बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi ने ‘खेलों इंडिया’ लाकर न सिर्फ खेलों को विशेष प्राथमिकता दी है बल्कि इससे फिटनेस के क्षेत्र में भी क्रांति आई है. हम फिट रहेंगे तभी देश फिट रहेगा.”
उन्होंने कहा, “एक मजबूत शरीर इंसान के लिए जरूरी है. माता-पिता को बच्चों को सिर्फ पढ़ने तक सीमित नहीं रखना चाहिए. उन्हें रोजाना कम से कम 2 घंटे खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. खेल उतना ही जरूरी है, जितनी पढ़ाई.”
खेलो इंडिया के तहत देश के कई शहरों में ‘संडे ऑन साइकिल’ और ‘रन ऑन संडे’ कार्यक्रम का आयोजन हर Sunday को किया जाता है. इस आयोजन में शहर के स्थानीय नागरिक तो होते ही हैं, खेल से जुड़े बड़े नामों को भी आमंत्रित किया जाता है. खिलाड़ियों को बुलाने के पीछे की वजह सामान्य नागरिकों को जागरूक करना है. खेलों इंडिया के तहत Sunday को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का मकसद देशवासियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है.
वेंकटेश प्रसाद भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरे रहे हैं. 1994 से लेकर 2001 के बीच वह India के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले. टेस्ट मैचों में उन्होंने 96 विकेट लिए. 33 रन देकर 6 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं, वनडे में उन्होंने 196 विकेट लिए हैं. 27 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारतीय टीम जब 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीती थी, उस समय वेंकटेश भारतीय कोचिंग टीम का हिस्सा थे.
–
पीएके/
You may also like
Petrol-Diesel Price: जीएसटी सुधार लागू होने के बाद आज जयपुर में ये है दोनों ईंधनों की कीमतें
किसके आक्रमण के डर से चीन ने बनाई थी दुनिया की सबसे बड़ी दीवार? यहां जानिए पूरा मामला
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने संघीय व्यापार आयुक्त रेबेका स्लॉटर को बर्खास्त करने के ट्रंप के फैसले को बरकरार रखा
टांग पर प्लास्टर, हाथों में चेन... रंगदारी मांगने वाले बदमाश से हरियाणा पुलिस ने रेंगते हुए कराई निशानदेही
51 की ऐश्वर्या राय का चला 31 साल पुराना जादू, विश्व सुंदरी बन चमचाती ड्रेस में बिखेरा जलवा, जूम करके पड़ेगा देखना