Dubai , 27 सितंबर . Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मैच का परिणाम सुपर ओवर के माध्यम से आया. सुपर ओवर में श्रीलंका सिर्फ दो रन बना सकी. कुसाल परेरा और शनाका ने अपना विकेट बिना खाता खोले गंवाया. कामिंडु मेंडिस 1 रन बनाकर नाबाद रहे. India की तरफ से सुपर ओवर अर्शदीप ने डाला. जीत के लिए जरूरी 3 रन सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर बनाकर टीम को जीत दिला दी. उनके साथ पारी की शुरुआत करने गिल आए थे. श्रीलंका के लिए सुपर ओवर लेकर वानिंदु हसरंगा लेकर आए थे.
सुपर ओवर से पहले 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 52 गेंद पर शतक लगाया. यह टी20 का उनका पहला शतक था. निसांका पारी की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे. उन्होंने सभी गेंदबाजों पर अटैक किया और फील्ड के हर क्षेत्र में शॉट लगाए. निसांका आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. वह 58 गेंद पर 6 छक्के और 7 चौके की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए.
कुसाल परेरा ने 32 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली. परेरा ने निशांका के साथ दूसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की. कप्तान असलांका 5 और कामिंडु मेंडिस 3 रन बनाकर आउट हुए. शनाका 11 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका को आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी. टीम 2 रन बना सकी और मैच ड्रॉ रहा. India की तरह श्रीलंका भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन ही बना सकी.
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. India ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे. प्रचंड फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मैच में भी तूफानी बल्लेबाजी की और लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया. महज 22 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले अभिषेक ने 31 गेंद पर 2 छक्के और 8 चौके की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अच्छे टच में दिखे. सैमसन ने 23 गेंद पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 39 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा 34 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे. अक्षर पटेल ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. अक्षर 15 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
श्रीलंका के लिए महिश तिक्षाणा, दुश्मंथा चमीरा, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और कप्तान असलांका ने 1-1 विकेट लिए.
–
पीएके
You may also like
मोहसिन नकवी को दिया जाएगा पाकिस्तान में गोल्ड मेडल, ट्रॉफी चोरी को बताया जा रहा है साहसिक काम!
5G नेटवर्क है आपके फोन की बैटरी का दुश्मन? जल्दी खत्म होने के ये हैं कारण
जिम जाकर भी पेट कम नहीं हो रहा? आपकी रसोई में ही रखा है यह 'चमत्कारी खजाना'
भारत से मन ऊब गया होगा… राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर तेज प्रताप का तंज
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही` वाले थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें