अमृतसर, 8 मई . ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जो बहुत जरूरी थी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या की गई. आतंक का क्रूर चेहरा हम लोगों ने देखा. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से कहा कि इन इलाकों में थोड़ी दिक्कत जरूर है, लेकिन हमारे देश के नागरिकों का हौसला बुलंद है. किसी भी हालात के लिए देश एकजुट है.
गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि आतंकवाद का चेहरा पहलगाम में बहुत क्रूरता से देखा गया. पूरा देश इसका बदला लेना चाहता था. निर्दोष और निहत्थे लोगों को मारना बहुत गलत था. हमारी सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.
उन्होंने कहा कि अगर जंग घर में भी हो तो माहौल खराब रहता है. यहां तो पूरे देश में जंग की स्थिति बनी हुई है. जितने दिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रहेगा, आम लोगों को कुछ न कुछ परेशानी होगी. सरकार की तरफ से अभी तक किसी तरह की कोई घोषणा नहीं है कि लोग बॉर्डर से पीछे आ जाएं.
औजला ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. लोगों को अफवाहों की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए. कुछ दिन मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रहेगा. उन्होंने कहा कि लोग अपना राशन का स्टॉक इकट्ठा कर रहे हैं, जिसको लेकर कालाबाजारी भी चल रही है. उन्होंने कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे ऐसा न करें, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर 6-7 मई की रात स्ट्राइक की. ये हमले नौ लक्षित स्थानों – मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए. देशभर में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की गई. कैबिनेट मंत्रियों ने इस सफल अभियान के लिए पीएम मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया.
–
एएसएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
फ्लैगशिप किलर Realme GT 7 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे कई फीचर्स
मजेदार सवाल जो आपके दिमाग को चुनौती देंगे
सिविल सेवा परीक्षा में पूछे जाने वाले अजीब सवाल और उनके मजेदार जवाब
किशमिश जो सेहत और आपकी नजरों का रखें ख्याल l जानिए कैसे?
Maruti Suzuki : सिर्फ 2 लाख रुपये में मिल सकती है ये सस्ती 7-सीटर कार, ऐसे होगी पूरी EMI की गणना