इंदौर, 19 अक्टूबर . दीपों के त्योहार दीपावली के शुभ अवसर पर Madhya Pradesh के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने Sunday को एक बार फिर अपनी परंपरा को निभाते हुए इस बार भी वृद्ध आश्रम में जाकर वहां के बुजुर्गों और दृष्टिबाधित बच्चों के साथ दीपावली मनाई.
हर वर्ष की तरह इस बार भी मंत्री विजयवर्गीय ने इन विशेष जनों के साथ समय बिताया, दीप जलाए, मिठाइयां बांटीं और उनके साथ गीत-संगीत का आनंद लिया. उन्होंने कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से लगातार दीपावली वृद्ध आश्रमों और दृष्टिबाधित बच्चों के बीच मनाते आ रहे हैं.
मंत्री ने कहा, “मेरा मानना है कि असली दीपावली तब होती है जब हम उन लोगों के साथ खुशियां बांटें जिनके पास अपने परिवार या अपनों का साथ नहीं होता. इन बुजुर्गों और बच्चों की मुस्कान ही मेरे लिए सबसे बड़ा त्योहार है.”
इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने बच्चों और बुजुर्गों के साथ अंताक्षरी खेली, भक्ति गीतों और पुराने फिल्मी गीतों पर सबने मिलकर गुनगुनाया और वातावरण को उल्लास से भर दिया. पूरा वृद्ध आश्रम दीपों की रोशनी और रंगोली से सजा हुआ था. मंत्री ने स्वयं दीप प्रज्वलित कर बुजुर्गों को मिठाइयां बांटीं और उनके साथ उत्सव का आनंद लिया.
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंदौर न केवल स्वच्छता में, बल्कि संवेदनशीलता और संस्कारों में भी पूरे देश के लिए मिसाल है. उन्होंने कहा कि शहर में आयोजित होने जा रहा महिला विश्व कप (वुमन वर्ल्ड कप) इंदौर के लिए गौरव का क्षण है. महिलाओं का विश्व कप इंदौर की पहचान को और ऊंचा करेगा. इससे शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी.
दीपावली के अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने नागरिकों से अपील की कि वे इस त्योहार पर जरूरतमंदों की सहायता करें और पर्यावरण अनुकूल दीपोत्सव मनाकर समाज में संवेदना और स्वच्छता का संदेश दें.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता` सामान एक बार जरूर कर लें ट्राई
देवस्थान विभाग के 544 मंदिरों में होगा पंचपर्वा दीपावली महोत्सव
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर ने बनाई सेवा बस्ती में दीपावली
महिला भक्त की तस्वीरें खींचने पर बुजुर्ग का विवादित व्यवहार
एक दीया शहीदों के नाम वार मेमोरियल पब्लिक पार्क में मनाया