लखनऊ, 13 अगस्त . उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी विधायक शिवपाल यादव ने चर्चा में भाग लेने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए सड़कों के खस्ताहाल को लेकर सरकार पर निशाना साधा.
सपा नेता शिवपाल यादव ने कथित तौर पर Chief Minister आवास के नजदीक सड़कों की दुर्दशा पर सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार पर सड़कों की ठीक तरीके से रख-रखाव नहीं करने पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा, “आप रोजाना अपनी गाड़ियों से आते होंगे. Chief Minister आवास से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर सड़कें गड्ढों से भरी हैं. दो दिन की बारिश ने उनकी खस्ता हालत उजागर कर दी है. वे सड़कों का ठीक से रखरखाव करने में नाकाम रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “क्या वे बाढ़ रोक सकते हैं? वे कहते हैं कि हम प्रकृति से कैसे लड़ सकते हैं, लेकिन कम से कम कुछ व्यवस्था तो की जा सकती थी. वे बाढ़ नहीं रोक सके. न सिंचाई और न बिजली का प्रबंधन कर सके हैं. अधिकारियों की मीटिंग में मंत्री यह कहते हुए दिख रहे हैं कि हम कोई व्यवसाय नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि राजस्व भी नहीं बढ़ा सके.”
वहीं, यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट अध्यादेश को विधानसभा में पेश करने के Chief Minister के प्रस्ताव पर कहा, “जब अध्यादेश पेश होगा तो उसे विधेयक के रूप में पारित किया जाएगा, उस पर चर्चा होगी.”
घर पर पुलिस आने वाले मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “वे जानना चाहते थे कि क्या हम राज्यपाल के आवास तक मार्च करेंगे. हमने कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है; बाद में हम तय करेंगे कि क्या करना है.”
बता दें कि Monday को उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है. Wednesday को सदन की कार्यवाही का तीसरा दिन है. पिछले दोनों दिनों के दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिली.
–
एससीएच/एएस
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, 2+2 कितना होता है?
Supreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया, सॉलिसिटर जनरल ने काटने के आंकड़े देते हुए कहा- जो लोग मटन-चिकन खाते हैं वे…
जो कभी सुपरस्टार थे आज गुमनाम हैं इन 5ˈ बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
भारतीय विदेश सचिव की नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ओली के भ्रमण का एजेंडा होगा तय