रोहतास, 16 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कटाक्ष किया है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को ‘भानुमति का कुनबा’ बताते हुए कहा कि इससे कुछ नहीं होगा. संभावित हार के डर से विपक्षी दलों में बौखलाहट है. भ्रम फैलाकर जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है.
अजय आलोक ने सवाल किया कि राहुल गांधी किसलिए यात्रा निकाल रहे हैं, यह बताएं. वह सासाराम आ रहे हैं, तो बताएं कि क्या उनकी पार्टी सासाराम में भी ‘वोट चोरी’ करके चुनाव जीती?
भाजपा प्रवक्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पहाड़ को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं. बिहार में एनडीए भी जनता के सहयोग से एक पहाड़ की तरह खड़ा है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 18 जिलों के 51 विधानसभा क्षेत्रों से होकर यात्रा करेंगे, लेकिन पूरे बिहार में महागठबंधन की इससे भी कम सीटें आने वाली हैं. महागठबंधन एक तिहाई सीटों पर ही सिमटने वाला है. इस बार भी महागठबंधन को एनडीए का मुक्का (भाजपा, जदयू, लोजपा, हम पार्टी और आरएलएसपी) बहुत तेज पड़ने वाला है.
अजय आलोक ने दावा किया कि इस बार 2010 से भी बेहतर परिणाम होंगे और 2025 में एनडीए 225 सीटें जीतने वाला है.
एसआईआर पर अजय आलोक ने कहा, “Supreme court ने माना है कि यह बिल्कुल सही प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया से जनता का सीधा भला होगा. कोर्ट ने यह भी कहा है कि चुनाव आयोग को एसआईआर कराने का पूरा अधिकार है और राजनीतिक दलों को चाहिए कि वह इसमें सहयोग करें.”
अजय आलोक ने कहा, “शाहाबाद में हर व्यक्ति और हर मोहल्ला अपने वोट के प्रति इतना जागरूक है कि लोग सुबह-सुबह लाइन में लग जाते हैं. किसी को भी किसी दूसरे के लिए वोट देने का अधिकार नहीं है. अगर ऐसा होता है, तो इससे झड़पें होती हैं. इसलिए यहां, जहां कांग्रेस पहले ही जीत चुकी है, वहां से ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाना, इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है?”
–
डीसीएच/
You may also like
Partition of India : नसीईआरटी के मॉड्यूल में बड़ा दावा, कांग्रेस और जिन्ना के कारण हुआ देश का बंटवारा
Woman Allege Rape By Son: 'मेरा बुर्का उतरवाया और…', दिल्ली की महिला ने बेटे पर लगाया दो बार रेप का आरोप
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं बहू सामनेˈ आई सारी बातें
Indian Politics : कर्नाटक में फिर मुख्यमंत्री बदलने की आहट विधायक के दावे से मची खलबली
भूतों का मेला: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा पर अद्भुत अनुष्ठान