New Delhi, 3 सितंबर . साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सोनी बेकर को डेब्यू का मौका मिला, लेकिन यह मुकाबला उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. इंग्लैंड की ओर से वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए एक ही मैच में सर्वाधिक रन लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड बेकर के नाम दर्ज हो गया.
सोनी बेकर ने सात ओवरों में 10.90 की इकॉनमी के साथ 76 रन लुटाए. इस दौरान बेकर एक भी शिकार नहीं कर सके.
बेकर से पहले यह रिकॉर्ड लियाम डॉसन के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के विरुद्ध 70 रन दिए थे. इस लिस्ट में डेविड लॉरेंस तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने साल 1991 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में 67 रन लुटाए थे. चौथे स्थान पर जॉर्ज स्क्रिमशॉ का नाम है, जिन्होंने साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 66 रन दिए थे.
लीड्स में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम 24.3 ओवरों में महज 131 रन पर सिमट गई.
इंग्लैंड ने 13 के स्कोर पर बेन डकेट (5) का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद जो रूट ने टीम के खाते में 14 रन जोड़े.
इंग्लैंड का खेमा निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाता रहा. हालांकि, सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को शर्मनाक स्थिति से बाहर नहीं निकाल सके.
विपक्षी खेमे से केशव महाराज ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि वियान मुल्डर ने तीन शिकार किए.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. एडन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया. मार्करम 55 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए.
यहां से रिकेल्टन ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 59 गेंदों में 31 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है. अगला मैच 4 सितंबर को लंदन में खेला जाएगा.
–
आरएसजी
You may also like
शादी` के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सरकार से IndiaAI Mission का ऑर्डर मिलने के बाद इस स्टॉक में 240 रुपए प्रति शेयर की बढ़त, कंपनी में एलएंडटी की हिस्सेदारी
अवैध रूप से मध्य प्रदेश जा रही 60 बोरी पकड़ी गई यूरिया जब्त, मुकदमा दर्ज
भाजपा नेता डॉ सुदामा पटेल फरार घोषित, घर पर नोटिस चस्पा
राहुल गांधी की याचिका पर उच्च न्यायालय में फैसला सुरक्षित