New Delhi, 14 अक्टूबर . India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. अरुण जेटली स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें India ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि दिल्ली की पिच बेहतर हो सकती थी.
न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर 3-0 से मिली करारी हार के बाद, India ने Ahmedabad और दिल्ली दोनों जगहों पर सपाट पिचें बनाईं.
Ahmedabad में वेस्टइंडीज दोनों ही पारियों में 50 ओवर तक नहीं खेल सकी, लेकिन दिल्ली में पिछली पारियों से सबक लेते हुए सपाट पिच पर बेहतर प्रदर्शन किया.
गंभीर ने पिच पर आपत्ति जताते हुए कहा, “मुझे लगा था कि यहां हमें बेहतर विकेट मिल सकता था. तेज गेंदबाजों के लिए भी पिच में कुछ होना चाहिए. मुझे पता है कि हम स्पिनर्स की अहम भूमिका के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन जब आपके पास दो अच्छे तेज गेंदबाज हों, तो आप चाहते हैं कि वे मैच में बने रहें.”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आगे चलकर हम टेस्ट क्रिकेट में बेहतर विकेट हासिल कर सकते हैं, क्योंकि हम सभी पर टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने की जिम्मेदारी है. मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए सबसे जरूरी चीज अच्छी पिचों पर खेलना है.”
India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ Ahmedabad में खेले गए पहले टेस्ट मैच को पारी और 140 रन से जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज को 248 रन पर समेट दिया. इसी के साथ India ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त हासिल कर ली.
वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हुई. इस टीम ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर India को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया.
उम्मीद की जा रही है कि जब India 14 नवंबर से कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच खेलेगा, तब पिच पर ध्यान केंद्रित हो सकता है.
–
आरएसजी
You may also like
पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे ऋतिक रोशन, बुधवार को सुनवाई
5 साल पहले भागी बीवी पति के 35 लाख लेने उडकर आ गई, ढिठाई देख पीट लेंगे सिर
बिहार चुनाव : गोरियाकोठी सीट पर सत्ता का रोमांचक खेल
Sim Card का ये नियम टूटा तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा, जुर्माना भी लगेगा भारी, 99% लोग हैं अनजान!
यूएई में पत्नी की हत्या में 12 साल से फरार चल रहे आरोपी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार