उन्नाव, 22 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने विवादित बयान दिया. उन्होंने हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने की अपील की. सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हिंदू एक नहीं, चार बच्चे पैदा करें.
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने बहुत पहले जनवरी में मेरठ में कहा था कि जनसंख्या का संतुलन नहीं बिगड़ना चाहिए, इसलिए या तो ‘हम दो, हमारे दो’ के लिए कानून बनाया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है, तो हिंदुओं को तीन नहीं, बल्कि चार बच्चे पैदा करने चाहिए.”
साक्षी महाराज ने मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ममता सरकार द्वारा की गई जांच में भी अब यह स्पष्ट रूप से सामने आ गया है कि हिंदुओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ, उन्हें वहां से भगाया गया. मुर्शिदाबाद की स्थिति स्पष्ट है. इस मामले में भारत सरकार और सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना होगा.”
साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव किसी भी दल के साथ चुनाव लड़ लें, लेकिन मैं उनको बता देना चाहता हूं कि भाजपा थी, भाजपा है और आगे भी भाजपा ही आएगी. उन्नाव की स्थिति को ही देख लीजिए, यहां से अनु टंडन ने पहले कांग्रेस से चुनाव लड़ा और उसके बाद उन्होंने सपा से भी दावेदारी पेश की. मगर, परिणाम वही आया है, इसलिए अखिलेश यादव किसी के साथ भी चुनाव लड़ें, लेकिन यूपी की जनता ने मन बना लिया है कि वह भाजपा के साथ ही रहेगी.
उन्होंने आगे कहा, “गंगा में डुबकी लगाने से हमारे पाप तो धुल जाते हैं, जिनके नहीं धुलते, वो नहाते ही नहीं हैं.”
बता दें कि सांसद साक्षी महाराज उन्नाव लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा की अनु टंडन को बड़े अंतर से हराया था. इससे पहले वह लगातार दो बार यहां से सांसद चुने गए थे.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
बंदर-तोते का यह उपाय चमका देगा किस्मत. शनिदेव होंगे प्रसन्न, पूरी करेंगे हर मुराद ι
मुकेश कुमार का घातक गेंदबाजी स्पेल रहा LSG vs DC मैच का टर्निंग पॉइंट
पुण्य नहीं पाप है इन 5 चीजों का दान, राजा भी बन जाता है फकीर. रूठ जाती है मां लक्ष्मी ι
पहलगाम हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया, भारत को बताया आतंकवाद के खिलाफ सच्चा साझेदार
मुख्यमंत्री ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा की