Mumbai , 27 अगस्त . गणेशोत्सव के अवसर पर Mumbai एक बार फिर भक्ति और उत्साह से सराबोर है. शहर के खेतवाडी इलाके में इस बार गणपति बप्पा को एक अलग और बेहद अनोखे रूप में प्रस्तुत किया गया है. खेतवाडी में गणेश उत्सव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम को रखा गया है.
इस थीम में बप्पा को देशभक्ति के प्रतीक रूप में सजाया गया है. उनकी विशाल मूर्ति में एक हाथ में ‘सिंदूर’ और दूसरे हाथ में सुदर्शन चक्र को रखा गया है, जबकि वे पूरे गौरव के साथ तिरंगा लहराते हुए खड़े हैं.
यह स्वरूप उस साहसी कार्रवाई की याद दिलाता है जब पहलगाम हमले के बाद Government of India ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. खेतवाडी मंडल ने इसी भावना को आधार बनाकर इस वर्ष की गणपति मूर्ति तैयार की है.
मंडल के आयोजकों का कहना है कि इस थीम के माध्यम से वे बप्पा को एक रक्षक और राष्ट्र-सेवक के रूप में दिखाना चाहते थे, जो न सिर्फ भक्तों के दुख हरते हैं, बल्कि देश की रक्षा के लिए भी तत्पर हैं. आयोजकों ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हमने गणेश प्रतिमा के साथ राफेल विमान को रखा है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर उन्होंने कहा कि आज का हिंदुस्तान बिल्कुल अलग है और अलग तरीके से सोचता है. हमारा डिफेंस सेक्टर बहुत मजबूत हो चुका है.
इसी तरह महाराष्ट्र के पुणे में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए और ढोल-ताशों की गूंज में बप्पा का स्वागत किया गया.
Mumbai के लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. गणेशोत्सव के दौरान प्रसिद्ध ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. दर्शन के लिए लंबी कतारें देखने को मिलीं और भक्तों में खासा उत्साह नजर आया. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही है.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी से कभी नहीं बनती हैं कहीं आप भी तो नहीं है शामिल`
3 अरब साल पुरानी अरावली पर्वतमाला जो राजस्थान से दिल्ली तक देती है जीवन को सहारा, वीडियो में जाने क्यों है यह खास ?
संतुरी ब्लॉक की नेताजी सुभाष रोड बदहाल, लोगों को हो रही परेशानी
RPSC 1st Grade Teacher Mathematics Result 2024 Announced
बॉक्सिंग चैंपियन मोहम्मद यासिर से मिले बीजेपी नेता रविंदर रैना