पुणे, 13 सितंबर . महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने उपChief Minister अजित पवार से पूर्व नगरसेवक वनराज आंदेकर को लेकर सवाल किया. सवाल था कि क्या आंदेकर का अब भी उनकी पार्टी से कोई संबंध है? इस पर अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी.
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा किए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा, “आप सभी को जानकारी है कि आंदेकर का पहले कांग्रेस से भी संबंध था. उसके बाद कुछ घटनाएं घटीं और वे हमारे नगरसेवक बन गए. लेकिन अब उनका हमारी पार्टी से कोई सीधा संबंध नहीं है.”
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या संगठन ऐसा नहीं चाहेगा कि उसका कोई सदस्य या प्रतिनिधि ऐसा काम करे जिससे पार्टी की छवि खराब हो.
पवार ने कहा, “अगर आप कल खुद की कोई पार्टी शुरू करते हैं और उसमें कोई व्यक्ति गलत काम करता है, तो क्या आप उसका समर्थन करेंगे? नहीं ना. यह एक प्रकार की सामाजिक और राजनीतिक विकृति है और यह किसी भी पार्टी में नहीं होनी चाहिए.”
अजित पवार ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि कोई भी जिम्मेदार पार्टी नेता, कार्यकर्ता या जनप्रतिनिधि ऐसे व्यवहार को समर्थन नहीं देगा. उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि उनकी पार्टी नैतिकता और सिद्धांतों पर काम करती है.
उन्होंने आगे कहा, “हम हमेशा शिव, फुले और आंबेडकर के विचारों वाले महाराष्ट्र की बात करते हैं. यही हमारी विचारधारा है और इसी के अनुरूप हम आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं. यही प्रयास महाराष्ट्र की जनता का भी है और हम सब मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं.”
अजित पवार ने यह भी संकेत दिया कि पार्टी में अनुशासन और विचारधारा की पक्की नींव है और कोई भी व्यक्ति हो, अगर वह उन मूल्यों से भटकता है तो पार्टी उसका समर्थन नहीं करेगी.
बता दें कि पुणे पुलिस ने 2024 में हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता वनराज आंदेकर की हत्या के आरोपी के बेटे की ‘रंजिश के चलते’ हत्या किए जाने के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने Tuesday को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में आंदेकर गिरोह के सरगना बंडू आंदेकर शामिल हैं.
1 सितंबर 2024 को पुणे में एनसीपी अजित गुट के नेता और पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूर्व पार्षद पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाई गईं थी. फायरिंग के बाद वनराज आंदेकर को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
–
वीकेयू/जीकेटी
You may also like
Jokes: तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए, पहला एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते बाहर निकलते हैं, पढ़ें आगे
बिहार में महागठबंधन से सीएम फेस कौन होगा, यह हालात पर करेगा निर्भर: उदित राज
भारत और यूके की नौसेनाओं का एंटी-एयर, एंटी-सर्फेस और एंटी-सबमरीन युद्धाभ्यास
सितंबर में कुल एयूएम बढ़कर 75.6 लाख करोड़ रुपए हुआ, गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो करीब 3 गुना बढ़ा
महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और जीतेगा: मोहिबुल्लाह नदवी