डेबरा, 24 सितंबर . भारत-Pakistan क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर उठे विवाद के बीच पश्चिम बंगाल के डेबरा विधायक हुमायूं कबीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि क्रिकेट को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है, क्योंकि यह केवल खेल का मैदान है और यहां सबकी भावनाएं India की जीत से जुड़ी होती हैं. कबीर ने कहा कि हम सब भारतीय हैं, और हर भारतीय चाहता है कि India जीते. इसमें कोई Political गंध नहीं है.
विधायक ने हाल ही में 22 अप्रैल की घटना और उसके बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए केंद्र Government पर तंज कसा था. उनका कहना था कि भाजपा Government इस ऑपरेशन को भी पूरी तरह सफल नहीं बना सकी और उसकी कमजोरी साफ दिखाई दी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा Government ने देश की सुरक्षा और जनभावनाओं को ताक पर रखकर केवल अपने Political हित साधने का प्रयास किया है.
हुमायूं कबीर ने Prime Minister Narendra Modi और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह Government सिर्फ जुमलों की Government है. उन्होंने आरोप लगाया कि Prime Minister ने अपने व्यक्तिगत हितों और पार्टी के प्रचार के लिए अच्छे मुद्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन जनता की असली समस्याओं की ओर कभी ध्यान नहीं दिया. विधायक ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अपने परिवार और बच्चों को बेहतरीन पदों और अवसरों तक पहुंचाया, जबकि आम जनता के बच्चों को न शिक्षा का अधिकार मिला और न ही रोजगार के अवसर.
उन्होंने शिक्षा और रोजगार की मौजूदा स्थिति को बेहद खराब बताते हुए कहा कि भाजपा Government ने युवाओं की पूरी पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर दिया है. बेरोजगारी, महंगाई और असमानता की समस्याओं ने आम जनता को गहरी मुश्किलों में डाल दिया है. कबीर ने दावा किया कि भाजपा Government अब ज्यादा दिनों तक सत्ता में नहीं टिक पाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले बिहार चुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण साबित होंगे और कुछ ही महीनों में भाजपा Government को जनता हटा देगी.
हुमायूं कबीर ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा खुद सत्ता से नहीं हटी, तो जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी. उन्होंने कहा कि देश के लोग अब बदलाव चाहते हैं और भाजपा के खोखले वादों और जुमलों से ऊब चुके हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि विपक्षी ताकतें मिलकर भाजपा को हराएंगी और देश में एक नई, जनहितकारी Government का गठन होगा.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
पुरुषों के लिए अमृत हैं ये` 4 चीजें, नस-नस में भर देगी ताकत!
इस नई नवेली कंपनी को सरकारी कंपनी मझगांव डॉक से मिला ₹45 करोड़ ऑर्डर; शेयर 7% तक झूमे
महिला को इस जगह हुई फुंसी` और फिर फुंसी को फोड़ने में नहीं लगाई देर, डॉक्टर्स ने कहा अब है जान का खतरा
राजस्थान को मिला अब तक का सबसे बड़ा विकास पैकेज, पीएम मोदी करेंगे परियोजनाओं का शुभारंभ
युवाओं को पथभ्रष्ट करने के प्रयास में विदेशी शक्तियां: दोनेरिया