पटना, 23 अगस्त . बिहार के पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में Saturday सुबह एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सात महिलाएं बतायी जा रही हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास Saturday की सुबह हुआ है, जहां एक ट्रक और टेम्पू की टक्कर में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलवा गांव के रहने वाले कुछ लोग सुबह गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने गए थे. ये सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि सात लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घायल यात्रियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक बेलगाम रफ्तार में आ रहा था और ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद सीधी टक्कर हुई. बताया गया कि मृतकों में सात महिलाएं हैं और सभी एक ही गांव की हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गयी है. गाव में भी घटना की सूचना मिलते ही मातम पसर गया है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
IND vs PAK Prediction: वसीम अकरम ने बताया कौन जीतेगा मैच, जानिए पूरी डिटेल
Cricket News : फिटनेस के मामले में नंबर 1 है ये खिलाड़ी, सहवाग ने किया खुलासा
Government recruitment: सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर निकली भर्ती, 27 से कर सकेंगे आवेदन
BPSC AEDO Recruitment 2025: एईडीओ के पदों पर आवेदन 27 अगस्त से शुरू, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Cricket News : ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान